Wednesday, November 12

अल-कायदा कनेक्शन का खुलासा: कुर्ला में मस्जिद के उर्दू टीचर के घर एटीएस का छापा, संदिग्ध दस्तावेज़ और गैजेट्स जब्त

मुंबई/शशि मिश्रा:
दिल्ली धमाके और देशभर में बढ़ते आतंकी नेटवर्क की जांच के बीच महाराष्ट्र एटीएस (Anti-Terrorism Squad) ने मुंबई और ठाणे में बड़ा एक्शन लिया है। एटीएस ने बुधवार को मुंब्रा के कौसा इलाके में एक उर्दू टीचर इब्राहिम आबिदी के घर छापा मारा। बताया जा रहा है कि आबिदी का संबंध अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़ा है। वह कुर्ला की एक मस्जिद में हर रविवार उर्दू पढ़ाने के बहाने युवाओं को कट्टरपंथ की ओर भटकाने का काम कर रहा था।

एटीएस की बड़ी कार्रवाई

महाराष्ट्र एटीएस ने बताया कि यह छापा पुणे में गिरफ्तार सॉफ्टवेयर इंजीनियर जुबैर इलियास हंगरगेकर से मिली जानकारी के आधार पर मारा गया। जुबैर को कुछ दिन पहले ही AQIS से जुड़ाव और जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जांच में सामने आया कि जुबैर की मुलाकात इब्राहिम आबिदी के ठाणे स्थित घर पर हुई थी, जहां कथित तौर पर “गुप्त बैठक” आयोजित की गई थी।

छापेमारी के दौरान एटीएस ने आबिदी के घर से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, दस्तावेज़ और संदिग्ध सामग्री जब्त की है। इन्हें अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

कुर्ला में मस्जिद के जरिए फैलाया जा रहा था कट्टरपंथ

अधिकारियों के अनुसार, इब्राहिम आबिदी मुंब्रा कौसा में किराए के मकान में रहता था और कुर्ला की एक मस्जिद में उर्दू पढ़ाने का काम करता था। लेकिन जांच में सामने आया है कि वह कुछ युवाओं को चरमपंथी विचारधारा की ओर प्रेरित कर रहा था। एटीएस को शक है कि वह ऑनलाइन नेटवर्क के ज़रिए युवाओं को आतंकी संगठनों से जोड़ने की कोशिश कर रहा था।

‘इंस्पायर’ नामक आतंकी पत्रिका और हटाई गई पीडीएफ मिली

एटीएस की जांच में जुबैर के पुराने मोबाइल से पाकिस्तान के एक नागरिक का संपर्क नंबर मिला है। इसके अलावा फोन से ‘अल-कायदा और उसके सभी स्वरूप’ नामक हटाई गई पीडीएफ फाइलें, तथा ओसामा बिन लादेन के भाषण का उर्दू अनुवाद भी बरामद किया गया।
इसके साथ ही, एटीएस को जुबैर के पास से ‘इंस्पायर’ नामक पत्रिका भी मिली है, जिसमें एके-47 प्रशिक्षण की तस्वीरें और IED (बम) बनाने की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी शामिल है।

बढ़ता नेटवर्क, कई राज्यों में हाई अलर्ट

एटीएस ने बयान में कहा कि यह मामला सिर्फ महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है। पुणे, ठाणे, दिल्ली और गुजरात में चल रही जांचों के बीच कई आतंकी मॉड्यूल के कनेक्शन सामने आ रहे हैं।

9 नवंबर को गुजरात एटीएस ने आईएसआईएस से जुड़े तीन संदिग्धों को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था, जो पूरे भारत में हमलों की साजिश रच रहे थे। इनमें से एक की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना कस्बे के निवासी आज़ाद के रूप में हुई।

देशभर में बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली धमाके के बाद केंद्र और राज्य सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एटीएस टीमें हर संभावित नेटवर्क की कड़ी निगरानी कर रही हैं।

फिलहाल, महाराष्ट्र एटीएस यह पता लगाने में जुटी है कि इब्राहिम आबिदी और गिरफ्तार इंजीनियर जुबैर के बीच कितने गहरे रिश्ते थे, और क्या यह नेटवर्क दिल्ली धमाके से भी जुड़ा हुआ था।

Leave a Reply