Friday, January 23

जब छोटा बच्चा था तेज प्रताप, टाई बांधे खड़े, मां राबड़ी देवी के जन्मदिन पर शेयर की खास फैमिली फोटो

 

This slideshow requires JavaScript.

पटना। बिहार की राजनेता राबड़ी देवी के जन्मदिन पर उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बचपन की एक दुर्लभ फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर साझा की है। इस तस्वीर में लालू प्रसाद यादव के सभी नौ बच्चे एक साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में लगभग 6-7 साल के तेज प्रताप टाई बांधे पिता के पास खड़े हैं, जबकि छोटे तेजस्वी यादव (करीब 4-5 साल) के कंधों को बड़ी बहन मीसा भारती थामे हुए हैं।

 

दूसरी तस्वीर में राबड़ी देवी केक काटती नजर आ रही हैं, जबकि तेज प्रताप और उनके भाई-बहन इस पल का आनंद लेते दिख रहे हैं। भावुक पोस्ट में तेज प्रताप ने मां को ‘परिवार की आत्मा’ और अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा बताते हुए लिखा कि मां ने बिना किसी शर्त के परिवार को संभाला और वे खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उनके पास राबड़ी देवी जैसी मां हैं।

 

तेज प्रताप का भावपूर्ण संदेश

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा “जन्मदिन मुबारक हो, मां। आप हमारे परिवार की आत्मा हैं। हर हंसी, हर प्रार्थना, हर उस पल के पीछे आप ही हैं जो घर जैसा लगता है। आपने इसे तब संभाला जब हमें पता भी नहीं था कि संभालना क्या होता है। आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। आपने बिना कुछ गिने, बिना किसी शर्त के प्यार किया और तब भी मजबूत बनी रहीं। कहते हैं कि जब भगवान हर जगह नहीं हो सकते, तो वे मां को भेजते हैं। और हम सब बहुत खुशकिस्मत हैं क्योंकि हमारे पास आप हैं।”

 

तेजस्वी ने नए साल की दी शुभकामनाएं

इसी क्रम में छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने नए साल पर शुभकामनाओं का संदेश साझा करते हुए लिखा कि नववर्ष 2026 मंगलमय, सुखमय और फलदायक हो। उनका संदेश नए संकल्प, नई ऊर्जा, नई उम्मीद और समृद्धि के साथ जीवन में खुशियों और सफलता की कामना करता है।

 

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और राबड़ी परिवार के प्रति लोगों की भावनाओं और लगाव को दर्शा रही है।

Leave a Reply