
नए साल की शुरुआत राजस्थान की प्रशासनिक सेवा के लिए खास रही। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने बड़े पैमाने पर पदोन्नतियों के आदेश जारी करते हुए 61 आईएएस, 40 आईपीएस और 23 आईएफएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। इस फैसले से राज्य की ब्यूरोक्रेसी में नई ऊर्जा और प्रभाव देखने को मिल रहा है।
जारी आदेश के अनुसार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजिताभ शर्मा, आलोक गुप्ता, दिनेश कुमार और राजेश कुमार यादव को अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) के पद पर पदोन्नत किया गया है। वहीं आईपीएस प्रफुल्ल कुमार और राघवेंद्र सुहासा को एडीजी बनाया गया है। सचिव स्तर के अधिकारी नवीन जैन और के.के. पाठक को प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नति मिली है, जिससे प्रशासनिक गलियारों में उनकी ‘धाक’ और बढ़ गई है। इसके साथ ही चर्चित आईएएस टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे को भी प्रमोशन दिया गया है।
जयपुर कलेक्टर सहित 11 IAS को सुपर टाइम स्केल
जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी सहित 11 आईएएस अधिकारियों को सेलेक्शन स्केल से सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत किया गया है। इनमें प्रकाश राजपुरोहित, इंद्रजीत सिंह, नेहा गिरी, विश्व मोहन शर्मा, कन्हैयालाल स्वामी, नलिनी कठोतिया, राजेंद्र विजय, शक्ति सिंह राठौड़, प्रज्ञा केवलरमानी और महावीर प्रसाद शामिल हैं।
22 IAS को सेलेक्शन स्केल में प्रमोशन
राज्य सरकार ने 22 आईएएस अधिकारियों को जूनियर स्केल से सेलेक्शन स्केल में प्रमोट किया है। इस सूची में आशीष गुप्ता, नथमल डिडेल, नम्रता वृष्णि, कानाराम, अंशदीप, आलोक रंजन, निकया गोहाएन, अरविंद पोसवाल, प्रदीप गवांडे, महावीर प्रसाद मीणा, खजान सिंह, डॉ. रश्मि शर्मा, लक्ष्मी नारायण मंत्री, इकबाल खान, कल्पना अग्रवाल, डॉ. मनीष अरोड़ा, पुष्पा सत्यानी, पुखराज सेन, श्रुति भारद्वाज, अरुण कुमार पुरोहित, मुकुल शर्मा और अजय सिंह राठौड़ शामिल हैं।
11 IPS बने डीआईजी
नए साल से डीआईजी पद पर पदोन्नत होने वाले आईपीएस अधिकारियों में अभिजीत सिंह, राशि डोगरा डूडी, विनीत कुमार बंसल, ममता गुप्ता, देवेंद्र कुमार विश्नोई, पूजा अवाना, नारायण टोगस, जय यादव, आदर्श सिद्धू, डॉ. किरण कंग सिद्धू और शांतनु कुमार सिंह के नाम शामिल हैं।
23 IFS अधिकारियों को भी मिली तरक्की
इसके अलावा 23 आईएफएस अधिकारियों को भी पदोन्नति दी गई है, जिनमें से 11 अधिकारी वन संरक्षक बने हैं। वन संरक्षक बनने वालों में डॉ. कविता सिंह, अजय चित्तौड़ा, अशोक कुमार महरिया, हरिकिशन सारस्वत, देवेंद्र प्रताप जागावत, संजय कुमार भादू, रमेश कुमार मालपानी, राजेंद्र कुमार हुड्डा, महेंद्र कुमार शर्मा, सुदर्शन सैनी और मुकेश सैनी शामिल हैं।
नए साल पर हुई इन व्यापक पदोन्नतियों को प्रशासनिक मजबूती और बेहतर शासन व्यवस्था की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।