
शामली/दिल्ली: दिल्ली के लाल किले के सामने हुए भीषण कार विस्फोट ने उत्तर प्रदेश के शामली के 22 वर्षीय नोमान की जान ले ली। नोमान अपने रिश्ते के भाई अमन के साथ चांदनी चौक कॉस्मेटिक का सामान लेने आया था। हादसे में अमन भी गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसका इलाज जारी है।
ड्राइवर की चेतावनी अनसुनी
नोमान और अमन ने शामली से दिल्ली तक कार किराए पर लेकर यात्रा की थी। सामान खरीदकर गाड़ी में रखने के बाद, दोनों ने अतिरिक्त सामान लेने के लिए कार से बाहर जाने की योजना बनाई। इस दौरान ड्राइवर ने मोबाइल पर ट्रैफिक जाम की जानकारी दी और सलाह दी कि सामान बाद में ले जाएं, लेकिन दोनों ने उसकी बात नहीं मानी और ई-रिक्शा से आगे बढ़ गए। इसी समय चांदनी चौक के पास कार विस्फोट हुआ, जिसमें नोमान की जान चली गई और अमन घायल हुआ।
परिवार की चीख और आंसू
नोमान की मौत की खबर सुनते ही उनका पिता इमरान बेहोश हो गए। पूरे परिवार में मातम छा गया। नोमान के चाचा महबूब अस्पताल पहुंचे और घायल अमन से मुलाकात की। परिवार के सदस्य बार-बार यही कह रहे थे, “काश नोमान और अमन ने ड्राइवर की बात सुन ली होती।”
नोमान का भाई फरमान किडनी की बीमारी से पीड़ित है। घर में चार बहनें और मां हैं। परिवार अब गहरे शोक में डूबा हुआ है और पुलिस तथा दिल्ली प्रशासन द्वारा मामले की जांच जारी है।