
ग्रेटर नोएडा (मनीष सिंह): उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मंगलवार शाम को सेक्टर गामा-1 स्थित फेलिक्स अस्पताल की निर्माणाधीन दीवार अचानक गिर गई। हादसे में वहां काम कर रहे सात मजदूर मलबे के नीचे दब गए। स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत पहुंचकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि दो मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना का क्रम
बीटा-2 थाना क्षेत्र में अस्पताल के बेसमेंट निर्माण कार्य के दौरान वाटर टैंक खोदने का काम चल रहा था। इसी बीच अस्पताल की बाउंड्री वॉल अचानक अंदर की ओर गिर गई, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। अन्य मजदूरों ने तुरंत तेज आवाज कर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
घायल मजदूरों की जानकारी
घायल मजदूरों में शामिल हैं:
- समरेश, लखीराम, संजय मिश्रा, सेवालाल मांझी और सुनील बसके (झारखंड)
- अखिलेश चौधरी और लक्ष्मण (पूर्णिया, बिहार)
इनमें से दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस का बयान और जांच
बीटा-2 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि हादसा वाटर टैंक खोदते समय हुआ। सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकाले जा चुके हैं। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अफसोस की बात यह है कि निर्माण कार्य में यह लापरवाही मजदूरों के लिए जानलेवा साबित हुई, लेकिन सौभाग्य से कोई भी व्यक्ति पूरी तरह से हताहत नहीं हुआ।