Tuesday, November 11

लाल किला विस्फोट: टैटू से हुई पहचान, मारे गए कारोबारी अमर कटारिया की मौत से परिवार में मातम

नई दिल्ली: लाल किले के पास हुए आत्मघाती हमले में मारे गए 10 लोगों में से एक की पहचान उसके टैटू से हुई। मृतक अमर कटारिया, चांदनी चौक के रहने वाले 34 वर्षीय फार्मास्युटिकल कारोबारी थे। उनके दोनों हाथों पर माता-पिता और पत्नी के नाम के टैटू गुदे हुए थे। एक हाथ पर लिखा था ‘Mom my first love’, ‘Dad my strength’, और दूसरे हाथ पर उनकी पत्नी का नाम ‘Kriti’

अमर के पिता जगदीश कटारिया ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया, “मंगलवार तड़के अस्पताल से फोन आया कि शव पर टैटू हैं। गले में रुकती आवाज और आंखों में आंसू लेकर मैंने कहा—मेरा बेटा।”

अमर की मौत की खबर सुनते ही उनके घर में मातम छा गया। माता-पिता और बहन फूट-फूटकर रो पड़े। सोमवार की रात अमर अपने परिवार—पिता, मां, पत्नी कृति और तीन साल के बेटे—के साथ डिनर पर जाने वाले थे। उन्होंने पिता को फोन कर कहा था कि उन्हें रास्ते में ले लें ताकि सब साथ रहें। लेकिन धमाके ने इस खुशहाल परिवार को पहले ही तोड़ दिया।

रातभर अमर के माता-पिता अलग-अलग अस्पतालों के चक्कर लगाते रहे। वीआईपी जांच और सुरक्षा व्यवस्था के कारण अंदर जाने में कठिनाई हुई। आखिरकार सुबह 4 बजे के बाद ही उन्होंने अमर का शव देखा। परिवार ने बताया कि शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं थे, लेकिन गर्दन के पीछे गहरा जख्म था।

दोस्तों और परिचितों ने अमर को एक खुशमिज़ाज, मिलनसार और हर महफिल की जान वाला इंसान बताया। उनके बिजनेस पार्टनर ने कहा, “जहां तक हमें पता चला, वो बस दुकान से निकले ही थे कि धमाका हो गया। लाल किला मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने से पहले ही हादसा हो गया।”

अमर कटारिया की मौत ने न केवल उनके परिवार को तोड़ा है, बल्कि उनके दोस्तों और परिचितों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।

Leave a Reply