Tuesday, November 11

नई कार तक धरना जारी, गाजियाबाद के किसानों ने शोरूम में जमाया डेरा

गाजियाबाद: मेरठ रोड स्थित एक कार शोरूम में किसानों ने उस समय हंगामा खड़ा कर दिया, जब शोरूम प्रबंधन ने कथित रूप से बेची गई खराब कार को बदलने से इनकार कर दिया। किसानों ने विरोध जताते हुए शोरूम परिसर में खाट बिछा दी, चूल्हा जलाकर खाना बनाया और नई कार की मांग पर अड़े रहे।

धरने की सूचना पर मौके पर एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे पहुंचीं और किसानों को मनाने की कोशिश की, लेकिन किसानों की अगुवाई कर रहे जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि जब तक उन्हें नई कार नहीं मिलेगी, वे धरना खत्म नहीं करेंगे।

बम्हैट के किसान महेश यादव ने 18 अक्टूबर को खरीदी गई कार में दो दिन बाद ही तेल टपकने और इंजन खराब होने की समस्या सामने आई। जब किसान कार लेकर शोरूम गए, तो उन्हें बताया गया कि गाड़ी को ठीक किया जाएगा। किसानों का कहना है कि यह दोष शोरूम और निर्माता कंपनी का है, इसलिए उन्हें नई कार मिलनी चाहिए। शोरूम प्रबंधन पुरानी कार की मरम्मत पर अड़ा हुआ है।

धरने में जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी के साथ महेश यादव, मीरा सिंह, जयकुमार मलिक, रविंद्र चौधरी, पवन चौधरी, लालाराम, रामकुमार चौधरी, कुलदीप त्यागी, छोटे चौधरी, यशवीर चौधरी, राजेंद्र सिंह और पिंटू चौधरी सहित कई किसान शामिल थे।

किसानों ने चेतावनी दी है कि वे शोरूम प्रबंधन की मनमानी को स्वीकार नहीं करेंगे और तब तक धरना जारी रहेगा जब तक महेश यादव को नई कार नहीं मिलती।

Leave a Reply