
बरेली के एक कैफे में नर्सिंग छात्रा की बर्थडे पार्टी के दौरान हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। पार्टी में छात्रा अपने दोस्तों के साथ थी, जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों शामिल थे। आरोप है कि ऋषभ ठाकुर और उसके कुछ साथी वहां पहुंचकर ‘लव जेहाद’ का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे और धार्मिक नारे भी लगाए। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस बीच, बजरंग दल ने साफ कर दिया है कि ऋषभ ठाकुर संगठन से 14 दिसंबर को ही मुक्त कर दिया गया था। बरेली महानगर संयोजक केवलानंद गौड़ ने कहा, “जो व्यक्ति संगठन के नियमों का पालन नहीं कर सकता, उसे हम संगठन में नहीं रख सकते। यदि वह किसी विवाद में शामिल होता है, तो इसका संगठन से कोई लेना-देना नहीं होगा।”
छात्रा ने बताया कि पार्टी में उनके अधिकांश मित्र हिंदू थे और केवल दो मुस्लिम मित्र थे। आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की और उनके फोन छीनने का भी प्रयास किया।
बरेली पुलिस ने बताया कि छात्रा बालिग है और अपनी मर्जी से पार्टी में आई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छात्रा के परिजनों से बयान भी दर्ज कराए हैं।