Tuesday, November 11

शहनाज गिल का छलका दर्द — “सिद्धार्थ शुक्ला के जाने ने मुझे बदल दिया, मेरी मासूमियत चली गई”

मुंबई
पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल ने एक बार फिर अपने दिल का दर्द साझा किया है। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को चार साल बीत चुके हैं, लेकिन उनके जाने का असर आज भी शहनाज की ज़िंदगी पर गहराई से महसूस किया जा सकता है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा —
“सिद्धार्थ के जाने के बाद मैं अब वो बिग बॉस वाली शहनाज नहीं रही… मेरी मासूमियत चली गई।”

“सिद्धार्थ ने मुझे बहुत मैच्योरिटी देकर गए हैं”

रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान शहनाज ने बताया कि कैसे सिद्धार्थ की अचानक मौत ने उन्हें पूरी तरह बदल दिया। उन्होंने कहा —
“सिद्धार्थ मुझे बहुत मैच्योरिटी देकर गए हैं। जब वो सब हुआ, उसके बाद मैं परिपक्व हो गई। नहीं तो मैं वही बिग बॉस वाली होती — न किसी चीज़ की परवाह, न किसी दुनिया की फ़िक्र।”

‘बिग बॉस 13’ वाली मासूम शहनाज अब नहीं रही

शहनाज ने कहा कि ‘बिग बॉस 13’ में जो लड़की लोगों ने देखी थी, वो बेहद खुशमिजाज, लापरवाह और इम्पलसिव थी।
उन्होंने कहा —
“मैं बहुत सहज और खिलखिलाने वाली थी, लेकिन उसके जाने के बाद सब बदल गया। मेरी मासूमियत खत्म हो गई। ज़िंदगी ने मुझे सिखाया कि दर्द के बाद इंसान कैसे मजबूत बनता है।”

उन्होंने बताया कि अब जब कभी इंस्टाग्राम पर अपने पुराने वीडियो देखती हैं, तो खुद को पहचान नहीं पातीं —
“कभी-कभी वो क्लिप्स देखकर सोचती हूं कि क्या मैं ऐसी थी? ज़िंदगी ने मुझे बदल दिया। वो लड़की अब नहीं रही। अब मैं ज़्यादा सोचती हूं, समझती हूं।”

“सिद्धार्थ ने ही मुझे मुंबई में रोका था”

शहनाज ने पहली बार बताया कि सिद्धार्थ ने ही उन्हें मुंबई में रुकने का हौसला दिया था।
उन्होंने कहा —
“मैं तो चंडीगढ़ वापस जाने वाली थी, लेकिन उसने कहा कि नहीं जाना है। उसने मेरे लिए यहां सब अरेंजमेंट किया। मुझे शहर के बारे में कुछ नहीं पता था। लेकिन उसने कहा — ‘रह, काम कर, खुद को बनाना।’ और मैंने वही किया।”

सिद्धार्थ शुक्ला की 2021 में कार्डियक अरेस्ट से अचानक मृत्यु हो गई थी। उस समय शहनाज बुरी तरह टूट गई थीं। सोशल मीडिया पर उनके रोते हुए वीडियो और शोक के पल फैंस आज भी नहीं भूल पाए हैं।

‘सिडनाज’ की जोड़ी आज भी फैंस के दिल में जिंदा

‘बिग बॉस 13’ के दौरान शुरू हुई सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती ने करोड़ों दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी। फैंस ने इस जोड़ी को ‘सिडनाज (SidNaaz)’ नाम दिया था, जो आज भी सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक प्रतीक बना हुआ है।

‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड डेब्यू

‘बिग बॉस 13’ के बाद शहनाज गिल ने अपने करियर को नए मुकाम पर पहुंचाया।
उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और अब अपनी पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ के लिए तारीफें बटोर रही हैं।
संपादकीय टिप्पणी:
शहनाज गिल की यह भावनात्मक स्वीकारोक्ति सिर्फ एक प्रेम कहानी का अध्याय नहीं, बल्कि एक ऐसी महिला की यात्रा है जिसने दर्द से शक्ति पाई। सिद्धार्थ शुक्ला का जाना भले ही एक गहरा खालीपन छोड़ गया हो, पर उसी ने शहनाज को आत्मनिर्भर और परिपक्व बनाया है।

Leave a Reply