Friday, December 26

Vijay Hazare Trophy 2025-26: कौन हैं देवेंद्र सिंह बोरा, जिसने ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा को 0 पर आउट कर हिलाया क्रिकेट जगत

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

नई दिल्ली/जयपुर: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दौरान शुक्रवार (26 दिसंबर) को क्रिकेट फैंस को ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया। मुंबई बनाम उत्तराखंड मैच में उत्तराखंड के तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा ने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया।

 

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में 24 दिसंबर को रोहित शर्मा ने 155 रन की तूफानी पारी खेली थी और उनके इसी जादुई अंदाज की उम्मीद दर्शकों ने इस मैच में की थी। लेकिन बोरा ने अपनी तेज और सटीक गेंदबाजी से ‘हिटमैन’ को शून्य पर पवेलियन भेजा। रोहित के आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया, जबकि पहले तक “रोहित-रोहित” के नारे गूंज रहे थे।

 

उत्तराखंड के बागेश्वर निवासी हैं देवेंद्र

25 वर्षीय देवेंद्र सिंह बोरा मूल रूप से उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के रहने वाले हैं। उत्तराखंड के लिए यह उनका दूसरा साल है और लिस्ट-ए क्रिकेट में यह उनका तीसरा मैच था। देवेंद्र ने साल 2024 में अपने प्रथम क्लास डेब्यू के साथ-साथ लिस्ट-ए डेब्यू भी जयपुर में मणिपुर के खिलाफ किया था।

 

पिछले मैच में भी दिखाई थी काबिलियत

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में बोरा ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 44 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो 15 मैचों में 41.13 के औसत और 69.7 के स्ट्राइक रेट से कुल 30 विकेट दर्ज हैं। उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस 79 रन देकर 6 विकेट रही है।

 

रोहित के लिए दुर्भाग्यपूर्ण पल

इस आउट के साथ ही रोहित शर्मा अपने लिस्ट-ए करियर में 20वीं बार 0 पर आउट हुए। उनकी पिछली 0 रन की पारियां अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों स्तरों पर दर्ज हैं, जिसमें घरेलू क्रिकेट में उनकी पिछली 0 विजय हजारे ट्रॉफी 14 अक्टूबर, 2018 को पंजाब के खिलाफ आई थी।

 

देवेंद्र सिंह बोरा ने इस मैच में सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को बता दिया कि घरेलू क्रिकेट में नए सितारे किसी भी समय बड़ा धमाका कर सकते हैं।

 

Leave a Reply