
नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना इतिहास रचने जा रही हैं। मंधाना को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने के लिए केवल 28 रन की जरूरत है। यह रिकॉर्ड वे आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में पूरा कर सकती हैं।
भारत के लिए 10,000 इंटरनेशनल रन बनाने का कारनामा अब तक केवल मिताली राज ही कर पाईं हैं। मिताली के नाम पर 333 इंटरनेशनल मैच में कुल 10,868 रन दर्ज हैं। ओवरऑल इंटरनेशनल स्तर पर अब तक केवल तीन महिला क्रिकेटरों ने यह उपलब्धि हासिल की है। स्मृति मंधाना यह रिकॉर्ड हासिल करती हैं तो वे चौथी महिला क्रिकेटर और भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर बन जाएंगी।
पहले दो मैचों में नहीं दिखी जादुई बल्लेबाजी
स्मृति मंधाना अपनी शादी से जुड़े विवादों के बाद इस सीरीज में मैदान पर उतरी हैं। पहले दो मैचों में उनका बल्ला ज्यादा खास कमाल नहीं दिखा सका। पहले मैच में उन्होंने 25 रन, जबकि दूसरे मैच में 14 रन बनाए। लेकिन तीसरे टी20I मैच में उनके 28 रन बनते ही यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन जाएगा।
इंटरनेशनल करियर का शानदार रिकॉर्ड
- स्मृति ने 279 इंटरनेशनल मैचों में कुल 9,972 रन बनाए हैं।
-
7 टेस्ट मैचों में 57.18 की औसत से 629 रन।
-
117 वनडे मैचों में 48.38 की औसत से 5,322 रन।
-
155 टी20I मैचों में 29.78 की औसत से 4,021 रन।
10,000 रन क्लब की अन्य सदस्यें
- मिताली राज (भारत): 333 मैच, 10,868 रन, 8 शतक, 85 फिफ्टी।
-
सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड): 355 मैच, 10,652 रन, 14 शतक, 65 फिफ्टी।
-
शार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड): 309 मैच, 10,273 रन, 13 शतक, 67 फिफ्टी।
तीसरे मैच में स्मृति मंधाना से केवल 28 रन की दूरी उन्हें भारत की महिला क्रिकेट की नई सनसनी और रिकॉर्ड-ब्रेकिंग खिलाड़ी बना सकती है। क्रिकेट प्रेमी उनकी इस उपलब्धि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।