
जयपुर: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट फेज मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने फैंस को बड़ा झटका दिया। पिछले मैच में मात्र 94 गेंदों में 155 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले रोहित शर्मा इस बार पहली ही गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हो गए।
देवेंद्र सिंह बोरा का जादुई स्पैल
उत्तराखंड के तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा ने पहले ही ओवर में इतिहास रच दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के किनारे से डीप फाइन लेग की ओर चली गई। वहाँ तैनात फील्डर जगमोहन नगरकोटी ने कैच को मजबूती से पकड़ा और रोहित शर्मा को पवेलियन लौटना पड़ा। पूरा स्टेडियम इस अचानक हुए उलटफेर को देखकर सन्न रह गया।
155 से शून्य तक का सफर
रोहित शर्मा की यह पारी उनके पिछले मैच के प्रदर्शन के बिल्कुल उलट थी। बुधवार को उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शानदार शतक जड़ा था, लेकिन शुक्रवार को वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। मुंबई का पहला विकेट मात्र 4 रन पर गिर गया। रोहित की जल्दी आउट होने से टीम पर दबाव बढ़ गया और फैंस में मायूसी का माहौल बन गया।
स्टेडियम में पसरा सन्नाटा
जयपुर के क्रिकेट प्रेमी विशेष रूप से ‘हिटमैन’ को लाइव देखने आए थे। जैसे ही रोहित आउट होकर पवेलियन की ओर गए, कई फैंस धीरे-धीरे स्टेडियम छोड़ने लगे। शुरुआती जोश और उत्साह कुछ ही मिनटों में गायब हो गया, और स्टेडियम में सन्नाटा छा गया।
मुंबई के फैंस के लिए यह दिन खुशी के बजाय निराशा और चौंकाने वाला पल साबित हुआ, जबकि रोहित शर्मा की यह असफलता मैदान पर एक यादगार उलटफेर के रूप में दर्ज हो गई।