Friday, December 26

विराट कोहली की तेजी पर भारी पड़ा धोनी का ‘चेला’, उर्विल पटेल ने बिजली की गति से किया स्टंप

 

This slideshow requires JavaScript.

बेंगलुरु: दिल्ली के कप्तान और क्रिकेट के ‘किंग’ विराट कोहली ने एक बार फिर बेंगलुरु के मैदान पर अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। गुजरात के खिलाफ खेलते हुए कोहली ने 61 गेंदों में 77 रन बनाकर अपनी लगातार दूसरी बड़ी पारी खेली। इससे साफ हो गया कि वे 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

 

कोहली ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और अपनी कवर ड्राइव और कलाई के जादू से कई दर्शनीय चौके और छक्के जड़े। उनकी इस पारी ने दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि तेज गति से रन बनाने की कोशिश में कोहली उर्विल पटेल के हाथों आउट हो गए। उर्विल पटेल, जो आईपीएल में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं, ने स्टंप पर बिजली की गति से बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया।

 

कोहली ने मैदान में फिर सुनाई अपनी गूंज

दिल्ली ने अपना पहला विकेट केवल 2 रन पर खो दिया था, लेकिन कोहली के शानदार प्रदर्शन ने टीम को संभाला। इस पारी के दौरान स्टेडियम में ‘कोहली-कोहली’ के नारे गूंजते रहे और दर्शकों ने उनके खेल का भरपूर आनंद लिया।

 

कोहली की यह पारी यह साबित करती है कि चाहे घरेलू क्रिकेट हो या अंतरराष्ट्रीय मुकाबला, उनका आक्रामक अंदाज और तकनीक आज भी उन्हें सर्वश्रेष्ठ बनाती है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ दिल्ली की टीम ने आगामी मुकाबलों के लिए आत्मविश्वास भी बटोरा है।

 

 

Leave a Reply