
मेलबर्न: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के माथे पर जोरदार वार किया। युवा तेज गेंदबाज जोश टंग की 5 विकेट की धमाकेदार पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया केवल 152 रन पर सिमट गया। कप्तान बेन स्टोक्स का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ।
मेलबर्न में जोश टंग का जादू
टंग ने मात्र 45 रन देकर 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। खेल के शुरुआती घंटों में उन्होंने जैक वेदरल्ड और मार्नस लाबुशेन को जल्दी आउट किया। लाबुशेन का कैच जो रूट ने स्लिप में लपका। इसके बाद टंग ने स्टीव स्मिथ का मिडिल स्टंप उड़ा दिया, जिससे पूरा मैदान इंग्लैंड के फैंस के शोर से गूंज उठा।
ग्रीन पिच का फायदा और लंच के बाद तबाही
लंच तक ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर था, लेकिन अनुभवी उस्मान ख्वाजा पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे। लंच के बाद इंग्लैंड के आक्रमण ने और भी पैनापन दिखाया। ख्वाजा ने संघर्षपूर्ण 29 रन बनाए, लेकिन रिव्यू के बाद उन्हें आउट किया गया। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (20) और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (17) भी टिक नहीं सके। निचले क्रम में माइकल नेसर ने 35 रन बनाए, लेकिन टंग ने उन्हें भी आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया।
आलोचनाओं और विवादों के बीच इंग्लैंड का पलटवार
इंग्लैंड यह प्रदर्शन ऐसे समय में कर रहा है, जब टीम पर्थ, ब्रिस्बेन और एडिलेड में हार और खिलाड़ियों के शराब कांड जैसे विवादों के बीच आलोचनाओं का सामना कर रही थी। मुख्य गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की अनुपस्थिति में गस एटकिंसन को टीम में शामिल किया गया। उन्होंने ट्रेविस हेड को बोल्ड कर इंग्लैंड को शुरुआती सफलता दिलाई।
इस धमाकेदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन शानदार वापसी की और आगामी दिनों के लिए सीरीज में नया जोश पैदा कर दिया।