Friday, December 26

केरल चुनाव से पहले पीएम मोदी चर्च गए, कांग्रेस ने उठाए सवाल: ‘गुंडों को रोक नहीं पा रहे’

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: देशभर में क्रिसमस के अवसर पर आयोजित समारोहों के बीच कुछ जगहों पर हंगामे की खबरें भी सामने आईं। इसे लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल में विधानसभा चुनाव को देखते हुए गुरुवार सुबह चर्च में पहुंचे, लेकिन कथित तौर पर अपने गुंडों को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं।

 

पवन खेड़ा ने क्या कहा:

पवन खेड़ा ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “राम नवमी और हनुमान जयंती पर ये लोग मस्जिदों के बाहर डीजे बजाते हैं, उकसाने वाले गाने चलाते हैं। क्रिसमस पर चर्च के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, सैंटा क्लॉस की टोपी खींचते हैं और तोड़फोड़ करते हैं। कौन हैं ये मूर्ख? ये संघ की ओर से बोए गए जहरीले बीजों से निकली खरपतवार हैं। ये गुंडे न हिंदू धर्म से संबंधित हो सकते हैं और न ही भारतीय सभ्यता से।”

 

पीएम मोदी के चर्च जाने पर सवाल:

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को दिल्ली के ‘कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्प्शन’ में क्रिसमस प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इस अवसर पर दिल्ली और उत्तर भारत से बड़ी संख्या में ईसाई श्रद्धालु मौजूद रहे। प्रार्थना सभा में भजन, कैरल और विशेष प्रार्थना शामिल थी।

 

कांग्रेस का आरोप:

पवन खेड़ा ने कहा कि इन घटनाओं से भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि प्रभावित हो रही है। उनका दावा है कि प्रधानमंत्री सुबह-सुबह गिरजाघर आए क्योंकि केरल में चुनाव है, लेकिन इन गुंडों को रोक पाने में नाकाम हैं। खेड़ा ने स्पष्ट किया कि ये लोग बहुत कम संख्या में हैं और प्रधानमंत्री के गुंडे हैं। उनका कहना था कि दुनिया से संदेश देना जरूरी है कि इन उपद्रवियों की हरकतों को देखकर यह मत समझा जाए कि हिंदू या भारतीय ऐसे होते हैं।

 

राजनीतिक पृष्ठभूमि:

केरल में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव संभावित हैं। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार धार्मिक आयोजनों के दौरान राजनीतिक लाभ के लिए सक्रिय नहीं हो रही और ऐसी घटनाओं को रोकने में विफल है।

 

 

Leave a Reply