
आरोपी के कब्जे से जप्त हुई एक अवैध देसी पिस्टल, अन्य अपराधों के खुलासे के लिए पूछताछ जारी
📍 शाजापुर | 16 अप्रैल | एस.डी. न्यूज़ एजेंसी
मक्सी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी सफलता हासिल की है। मक्सी थाना पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी के कब्जे से अवैध देसी पिस्टल बरामद की है, जो तस्करी के उद्देश्य से लेकर आ रहा था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाजापुर श्री यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी एस बघेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री गोपाल सिंह चौहान के निर्देशन में की गई।
🔍 घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा
मक्सी थाना प्रभारी श्री भीम सिंह पटेल द्वारा अपनी टीम के साथ मालवा तोल कांटे के पास घेराबंदी की गई, जहां एक युवक को संदेहजनक हालत में पकड़ा गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास एक देशी पिस्टल बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब ₹25,000 बताई जा रही है। आरोपी से पिस्टल रखने का लाइसेंस मांगने पर उसने कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।
👤 आरोपी का नाम और पता
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम यश पिता रमेश धीगोत, वय 24 वर्ष, निवासी 116 यादव नगर गली नंबर 4 मुसाखेड़ी, थाना आजाद नगर, जिला इंदौर बताया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यह अवैध पिस्टल इमरान पिता शाहबाज निवासी सागौर, जिला धार से खरीदी थी। पुलिस अब इमरान की तलाश में जुटी हुई है।
🔒 आगे की कार्रवाई और खुलासे की संभावना
आरोपी यश का इतिहास मारपीट और अवैध हथियार रखने से जुड़ा हुआ है, और वह एक आदतन अपराधी बताया जा रहा है। पुलिस ने उसकी गहन पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि अन्य संभावित अपराधों का भी खुलासा हो सके।
👮♂️ पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल, अभिषेक सऊनि, दिक्षित सऊनि, संतोष रघुवंशी, प्रधान रक्षक वीरेंद्र शर्मा, प्रधान आरक्षक राहुल पटेल, निलेश जामलिया, चंद्रशेखर जाट, अरुण सीतापर, सुरेश मालवी और कुमेर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस टीम की तत्परता और ईमानदारी की सराहना की जा रही है।
📌 रिपोर्ट: पिंटू सिंह देवड़ा