Thursday, December 25

क्रिसमस पर अक्षय ने शेयर किया ‘वेलकम टू द जंगल’ का वीडियो, 2026 में होगी रिलीज़

 

This slideshow requires JavaScript.

 

क्रिसमस के मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ यानी वेलकम 3 की नई झलक सोशल मीडिया पर साझा की। इस वीडियो में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आई और अक्षय ने बताया कि फिल्म अगले साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। वीडियो देखकर फैन्स में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

 

साल 2007 में रिलीज़ हुई ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त ‘वेलकम टू द जंगल’ में परेश रावल, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, अरशद वारसी, रवीना टंडन, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, राजपाल यादव और लारा दत्ता जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं।

 

अक्षय ने वीडियो के साथ लिखा:

“वेलकम टू द जंगल की पूरी कास्ट की ओर से आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं! 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़। फिल्म रैप हो चुकी है। इसे साकार करने में शामिल सभी लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा।”

 

फैंस ने सोशल मीडिया पर इस घोषणा पर खुशी जताई। कई यूजर्स ने लिखा, “फाइनली रैप हुआ!”, “सारे बॉलीवुड कलाकार एक ही फ्रेम में!” और कई ने इसे ब्लॉकबस्टर होने का अनुमान भी लगाया।

 

याद रहे, अक्षय कुमार ने 2024 में फिरोज नाडियाडवाला के साथ मिलकर ‘वेलकम’ और ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी को रीबूट करने का फैसला किया था। अहमद खान के डायरेक्शन में इस फिल्म की शूटिंग हुई और इसे बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी टीम के साथ तैयार किया गया।

 

क्रिसमस पर फैन्स के लिए यह वीडियो एक खास तोहफा साबित हुआ है और अगले साल की रिलीज़ के लिए उत्साह बढ़ा रहा है।

 

Leave a Reply