Monday, January 19

‘अवतार 3’ ने 6 दिन में वर्ल्डवाइड 4000 करोड़ का कारोबार, भारत में 100 करोड़ पार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

जेम्स कैमरून की डायरेक्शन में बनी ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ यानी अवतार 3 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। भारत में छह दिन बाद भी 100 करोड़ की दहलीज पर काबिज होने वाली यह फिल्म वर्ल्डवाइड 4000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है।

 

ग्लोबल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर में $450 मिलियन (लगभग 4042 करोड़ रुपये) का ग्रॉस बिजनेस कर लिया है। भारत में फिल्म ने छह दिनों में 95.80 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। बुधवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई में उछाल आया और सभी छह भाषाओं में इसे 10.30 करोड़ रुपये मिले। क्रिसमस की छुट्टी के साथ यह फिल्म 100 करोड़ रुपये के पार पहुँचने वाली है।

 

अवतार 3 का बजट करीब 3600 करोड़ रुपये है। हालांकि, यह अवतार 2 की छह दिन की वर्ल्डवाइड कमाई 4960 करोड़ रुपये और भारत में 179.80 करोड़ रुपये से पीछे है। अमेरिका में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म $119 मिलियन (1068 करोड़ रुपये) के पार जा चुकी है।

 

विशेषज्ञों के अनुमान के अनुसार, 25 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के चलते यह फिल्म दुनियाभर में 800-900 करोड़ रुपये और कमा सकती है। हालांकि, इसके सामने तीन नई फिल्में भी रिलीज़ हो रही हैं—टिमोथी चालमेट की ‘मार्टी सुप्रीम’, म्यूजिकल ड्रामा ‘सॉन्ग संग ब्लू’ और ‘एनाकोंडा’, जो बॉक्स ऑफिस में टक्कर देंगी।

 

दूसरी ओर, डिज़्नी की एनिमेटेड सीक्वल ‘जूटोपिया 2’ ने भी ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है। इस फिल्म ने दुनियाभर में $1.3 बिलियन (11,677 करोड़ रुपये) का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है, जो क्रिसमस से पहले की बड़ी उपलब्धि है।

 

 

Leave a Reply