
अजमेर: जयपुर रोड स्थित एक मॉल में महिलाओं द्वारा लाखों रुपये के घी और बादाम की चोरी का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई इस शातिर चोरी की वारदात का पूरा फुटेज मॉल के CCTV कैमरों में कैद हो गया।
मॉल के स्टोर मैनेजर दिलीप प्रशांत ने बताया कि कुछ समय से मॉल में लगातार घी और बादाम की कमी दिखाई दे रही थी। संदेह होने पर CCTV फुटेज की जांच की गई तो चार से पांच महिलाएं चोरी के दौरान स्पष्ट रूप से दिखाई दीं। फुटेज में महिलाएं कार से मॉल आतीं और मौका पाकर महंगे सामान को अपने अंदरूनी कपड़ों में छुपाकर ले जातीं।
शातिर तरीके से दी गई वारदात
CCTV फुटेज में साफ देखा गया कि महिलाएं पूरी योजना बनाकर चोरी कर रही थीं, ताकि किसी को उन पर शक न हो। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अब तक करीब ढाई लाख रुपये मूल्य के घी और बादाम चोरी हो चुके हैं। इस लगातार हो रही चोरी से मॉल प्रबंधन को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।
पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लिया
जब महिलाएं दोबारा चोरी के इरादे से मॉल पहुंचीं, तो प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को पकड़कर थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी महिलाएं पहले किन-किन स्थानों पर इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुकी हैं।
इस घटना ने अजमेर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और मॉलों में निगरानी बढ़ाने की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है।