
नई दिल्ली/मुंबई: भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के आगाज मुकाबले में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। मुंबई और सिक्किम के बीच खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने बल्ले से ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की कि सिक्किम की टीम दबाव में आ गई।
27 गेंद में फिफ्टी, 61 गेंद में शतक
रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत करते ही सिक्किम के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। उन्होंने महज 27 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद रुके नहीं और 61 गेंद में शतक ठोककर अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी का सिलसिला जारी रखा। उन्होंने कुल 94 गेंदों में 155 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 9 छक्के शामिल थे। यह उनका 37वां लिस्ट-ए शतक है।
मुंबई ने आसानी से मैच जीत लिया
सिक्किम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 236 रन बनाए, जिसमें आशीष थापा ने सर्वाधिक 79 रन ठोके। मुंबई ने 237 रन का टारगेट 30.3 ओवर में 8 विकेट से हासिल कर लिया। रोहित शर्मा के अलावा अंगकृष रघूवंशी ने 38 रन बनाए, मुशीर खान 27 और सरफराज खान 8 रन नाबाद रहे। मुंबई के लिए कप्तान शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट लिए।
वनडे में सीमित क्रिकेट का मास्टर
रोहित शर्मा अब केवल वनडे क्रिकेट खेलते हैं। टी20आई और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद हिटमैन आगामी महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए खेलेंगे। अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित प्लेयर ऑफ द सीरीज रह चुके हैं, जहां उन्होंने 1 शतक और 1 फिफ्टी के साथ 200 से ज्यादा रन बनाए थे।
रोहित शर्मा की यह धमाकेदार पारी यह साबित करती है कि सीमित ओवर क्रिकेट में उनके बल्ले की चमक अभी भी फीकी नहीं पड़ी है।