
नई दिल्ली/रांची: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही दिन बिहार ने घरेलू क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 574 रन ठोक डाले। यह लिस्ट-ए क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन
इस ऐतिहासिक स्कोर में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने महज 84 गेंदों में 190 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 15 छक्के लगाए। इसके बाद विकेटकीपर आयुष आनंद लोहारुका ने 56 गेंद में 116 रन ठोककर टीम को जबरदस्त बढ़त दिलाई।
कप्तान सकीबुल गनी का रिकॉर्ड प्रदर्शन
बिहार के कप्तान सकीबुल गनी ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 40 गेंद में 128 रन ठोके। उनकी पारी में 12 छक्के और 10 चौके शामिल थे। गनी ने 32 गेंद में शतक लगाकर लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़े टोटल की सूची
- बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश – 574/6 (2025)
- तमिलनाडु बनाम अरुणाचल प्रदेश – 506/2 (2022)
- इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स – 498/4 (2022)
- सरे बनाम ग्लूस्टरशायर – 496/4 (2007)
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – 481/6 (2018)
बिहार की यह रिकॉर्ड-ब्रेकिंग पारी न केवल घरेलू क्रिकेट में नया मापदंड स्थापित करती है, बल्कि दर्शाती है कि युवा खिलाड़ियों की ताकत और विस्फोटक बल्लेबाजी ने भारतीय घरेलू क्रिकेट को एक नई ऊँचाई पर पहुंचा दिया है।