Wednesday, December 24

लीबिया के आर्मी चीफ सहित आठ की मौत, तुर्की में प्राइवेट जेट क्रैश

 

This slideshow requires JavaScript.

 

अंकारा: लीबिया के मिलिट्री चीफ जनरल मुहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद मंगलवार को तुर्की की राजधानी अंकारा में विमान हादसे का शिकार हो गए। हादसे में जनरल अल-हद्दाद के साथ चार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और तीन क्रू मेंबर्स की भी मौत हो गई।

 

लीबिया के अधिकारियों ने बताया कि प्राइवेट जेट फाल्कन 50 उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया। विमान का मलबा अंकारा से लगभग 70 किलोमीटर दूर हयमाना जिले के केसिक्कावाक गांव के पास मिला। तुर्की एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारियों ने कहा कि विमान ने उड़ान भरने के लगभग 40 मिनट बाद संपर्क खो दिया।

 

लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुलहमीद दबीबा ने सोशल मीडिया पर इस हादसे की पुष्टि की और इसे देश के लिए बड़ा नुकसान बताया। अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान से संपर्क टूट गया था।

 

हादसे में मारे गए अन्य वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल हैं:

 

ग्राउंड फोर्सेज के प्रमुख जनरल अल-फितौरी घ्राइबिल

मिलिट्री मैन्युफैक्चरिंग अथॉरिटी के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल महमूद अल-कतावी

चीफ ऑफ स्टाफ के सलाहकार मोहम्मद अल-असावी दियाब

मिलिट्री फोटोग्राफर मोहम्मद उमर अहमद महजूब

 

जानकारी के अनुसार, लीबियाई प्रतिनिधिमंडल तुर्की और लीबिया के बीच सैन्य सहयोग मजबूत करने वाली उच्च-स्तरीय रक्षा वार्ता में भाग लेने अंकारा गया था। अल-हद्दाद संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार की सेना में पश्चिमी लीबिया पर नियंत्रण रखने वाले टॉप कमांडर थे और लीबियाई सेना को एकजुट करने की कोशिशों में अहम भूमिका निभा रहे थे।

 

तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि हादसे के समय विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग का संकेत दिया था, लेकिन संपर्क टूटने के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 

 

Leave a Reply