Wednesday, December 24

पेंसिल्वेनिया के नर्सिंग होम में जोरदार धमाका, 2 की मौत, कई लोग मलबे में फंसे

 

This slideshow requires JavaScript.

 

वॉशिंगटन: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में मंगलवार दोपहर एक नर्सिंग होम में जोरदार धमाका हुआ, जिससे इमारत का एक हिस्सा धराशायी हो गया। इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।

 

घटना ब्रिस्टल टाउनशिप के ब्रिस्टर हेल्थ एंड रिहैब सेंटर में हुई, जो फिलाडेल्फिया से लगभग 32 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है। धमाका उस समय हुआ जब एक यूटिलिटी टीम गैस लीक की जांच कर रही थी।

 

पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी यह साफ नहीं है कि कोई और लापता है या नहीं। स्थानीय रेस्क्यू टीम और स्टाफ ने इमारत में फंसे निवासियों को बाहर निकाला।

 

स्थानीय गैस यूटिलिटी PECO ने कहा कि उनकी टीम को नर्सिंग होम में गैस की गंध की सूचना मिली थी और जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, धमाका हो गया। इसके बाद इमारत की गैस और बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई।

 

घटना के समय पास के रहने वाले विली टाई ने बताया कि उन्हें अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी और बाहर देखने पर उन्होंने इमारत से लोग भागते हुए और आग की लपटें देखीं।

 

हालांकि धमाके का कारण अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि यह गैस लीक के कारण हुआ हो सकता है। जांच अभी जारी है और रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम लगातार मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने में लगी हुई है।

 

 

Leave a Reply