Wednesday, January 14

दिल्ली की ‘जहरीली हवा’ से एलर्जी, नितिन गडकरी का बड़ा बयान

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-NCR के प्रदूषण को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। गडकरी ने कहा कि उन्हें राजधानी में सिर्फ तीन दिन रहने पर ही एलर्जी हो जाती है।

 

यह बयान उन्होंने पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर की किताब लॉन्च के मौके पर दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में 40 फीसदी प्रदूषण ट्रांसपोर्ट की वजह से होता है। उन्होंने कहा, “मैं ट्रांसपोर्ट मंत्री हूं, इसलिए इस जिम्मेदारी को भली-भांति समझता हूं।”

 

गडकरी ने फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता कम करने और इलेक्ट्रिक तथा हाइड्रोजन वाहन बढ़ावा देने की तत्काल जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने अपनी इको-फ्रेंडली फ्लेक्स-फ्यूल गाड़ी का भी उदाहरण देते हुए बताया कि यह पूरी तरह इथेनॉल से चलती है, जिससे प्रदूषण कम होता है और फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता भी घटती है।

 

दिल्ली-NCR की हवा की हालत इस समय बेहद गंभीर है। राजधानी का 24 घंटे का AQI 412 दर्ज किया गया है। वहीं, नोएडा में AQI 426 दर्ज हुआ, जो इसे भारत का सबसे प्रदूषित शहर बनाता है।

 

नितिन गडकरी की चेतावनी स्पष्ट है – अगर इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन वाहनों को अपनाने जैसी पहलें नहीं की गईं, तो दिल्ली की हवा और अधिक जहरीली होती जाएगी।

 

 

Leave a Reply