
नई दिल्ली: अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास भारत में 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक बंद रहेंगे। इस दौरान वीजा, पासपोर्ट और अन्य सामान्य कांसुलर सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। दूतावास ने यह जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की।
अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यकारी आदेश के अनुसार संघीय सरकार के विभाग और एजेंसियां इन तीन दिनों तक बंद रहेंगे। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल (2018, 2019 और 2020) में क्रिसमस की पूर्व संध्या और अगले दिन संघीय कर्मचारियों के लिए छुट्टी घोषित की थी। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी 2024 में इसी परंपरा को जारी रखा था।
दूतावास ने बताया है कि कार्यकारी विभागों के प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा या अन्य महत्वपूर्ण जरूरतों के आधार पर कुछ कार्यालयों को खुला रख सकते हैं।
इस निर्णय के अनुसार, सभी सामान्य कांसुलर सेवाएं 27 दिसंबर से पुनः शुरू हो जाएंगी। यात्रियों और वीजा आवेदनकर्ताओं को अपनी योजना में इस बंदी को ध्यान में रखना होगा।