Wednesday, December 24

मेरठ: होटल कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी, रागिनी डांसर और प्रेमी गिरफ्तार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मेरठ: मोदीपुरम इलाके में पूर्व फौजी विपिन कुमार से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच में खुलासा किया कि इस साजिश में रागिनी डांसर ज्योति, उसका प्रेमी प्रवेश कुमार और उनके अंतरराष्ट्रीय संपर्क शामिल थे। धमकियों के तार मलेशिया और पंजाब तक जुड़े मिले। मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

लिव-इन में रहकर साजिश रची

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नारायण गार्डन कॉलोनी निवासी विपिन कुमार दिल्ली-देहरादून हाईवे के पास होटल चलाते हैं। होटल की देखरेख उनके सगे भतीजे प्रवेश कुमार द्वारा की जा रही थी। होटल पर काम के दौरान प्रवेश और रागिनी डांसर ज्योति की दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई। ज्योति ने अपने पति को छोड़कर प्रवेश के साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया।

 

आर्थिक तंगी में हुआ अपराध

प्रवेश की शराब की आदत और होटल की जिम्मेदारी से हटाए जाने के बाद उनकी आमदनी प्रभावित हुई। इसी आर्थिक तंगी और नाराजगी के चलते प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर विपिन कुमार से मोटी रकम वसूलने की योजना बनाई। इसमें ज्योति का परिचित अर्चित चपराना भी शामिल था।

 

मलेशिया से धमकी, पंजाब से गिरफ्तारी

अर्चित ने मलेशिया में अपने दोस्त राहुल के जरिए विपिन कुमार को वॉट्सऐप कॉल कर धमकी दी और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। धमकी मिलने पर पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पंजाब पुलिस ने अर्चित को पहले ही गिरफ्तार किया था। मेरठ पुलिस की टीम ने पंजाब जाकर अर्चित से पूछताछ की और पूरे नेटवर्क का खुलासा किया।

 

प्रवेश और ज्योति भी गिरफ्तार

पूरे मामले में प्रवेश और ज्योति की भूमिका स्पष्ट हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

 

Leave a Reply