
गुरुग्राम।
एक्साइज और कस्टम ड्यूटी चोरी कर लाई गई 9 करोड़ रुपये से अधिक की इंपोर्टेड शराब के मामले में पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को बड़ी कामयाबी मिली है। इस बहुचर्चित मामले में वाइन शॉप के 50 प्रतिशत हिस्सेदार सुग्रीव कुमार को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी विदेश भाग गया था और इंटरपोल की मदद से उसे इंडोनेशिया से डिपोर्ट कर भारत लाया गया।
पुलिस के अनुसार, सुग्रीव को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब उससे तस्करी नेटवर्क, सप्लाई चेन और अन्य आरोपियों के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है।
इंडोनेशिया भागा था आरोपी, एयरपोर्ट से दबोचा गया
पुलिस जांच में सामने आया है कि 9 दिसंबर को जब एक्साइज विभाग की टीम ने सिग्नेचर टावर के पास स्थित ‘द ठेका’ वाइन शॉप पर छापेमारी की सूचना मिली, तो आरोपी 11 दिसंबर को देश छोड़कर इंडोनेशिया फरार हो गया था। पुलिस ने तुरंत उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी करवाया। सोमवार रात भारत लौटते ही उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया।
छापेमारी में बरामद हुई थी भारी मात्रा में शराब
9 दिसंबर को एक्साइज विभाग को सूचना मिली थी कि वाइन शॉप में बिना होलोग्राम और बिना ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स वाली विदेशी शराब का अवैध भंडारण किया गया है। छापेमारी के दौरान दुकान के दो कमरों से 3,921 पेटियां और 176 बोतलें विदेशी शराब बरामद की गई थीं। इस मामले में थाना सेक्टर-40 में केस दर्ज किया गया था।
मुनाफे के लिए की गई टैक्स चोरी
SIT की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी और उसके साथियों ने भारी मुनाफा कमाने के उद्देश्य से एक्साइज और कस्टम ड्यूटी चुकाए बिना विदेशी शराब मंगवाई थी। शराब को अन्य लोगों के माध्यम से अवैध रूप से लाकर वाइन शॉप में इकट्ठा किया गया था।
पहले भी दर्ज है एक्साइज एक्ट का केस
पुलिस ने बताया कि आरोपी सुग्रीव कुमार फतेहाबाद का रहने वाला है और उसके खिलाफ 2011 में थाना डीएलएफ फेज-2 में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
इससे पहले पुलिस इस केस में वाइन शॉप के 25 प्रतिशत हिस्सेदार अंकुल गोयल, मैनेजर अजय, ड्राइवर अजय और फर्जी बिल्टी तैयार करने वाले आरोपी मनोज को भी गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि SIT पूरे तस्करी नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए जांच को आगे बढ़ा रही है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।