Wednesday, December 24

कानपुर गंगा बैराज पर सनसनी: चेकिंग के दौरान कार सवारों ने दो दरोगा को रौंदा, बैरियर तोड़कर फरार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

कानपुर।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार शाम गंगा बैराज पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम को एक तेज़ रफ्तार कार ने कुचलने का प्रयास किया। इस घटना में दो दरोगा और एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार बैरियर तोड़ते हुए मौके से फरार हो गए।

 

सीएम के निर्देश पर चल रही थी सघन चेकिंग

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कानपुर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में कोहना थाना और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम गंगा बैराज पर वाहनों की जांच कर रही थी। शाम करीब 6 बजकर 28 मिनट पर उन्नाव की ओर से काले रंग की एक कार आती दिखाई दी, जिसमें चार युवक सवार थे। पुलिस ने बैरियर लगाकर कार को रोकने का इशारा किया।

 

रोकते ही बढ़ा दी रफ्तार

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक ने पहले गति धीमी की, लेकिन जैसे ही पुलिसकर्मी पास पहुंचे, चालक ने अचानक तेज़ रफ्तार पकड़ ली और जानबूझकर कार पुलिसकर्मियों की ओर दौड़ा दी। इससे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उसकी चपेट में आ गए। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है।

 

तीन पुलिसकर्मी घायल

 

इस हमले में अटल घाट चौकी प्रभारी दरोगा संजय कुमार, दरोगा पूरन सिंह और होमगार्ड हरिकिशन घायल हो गए। संजय कुमार को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं, दरोगा पूरन सिंह का बायां पैर टूट गया है और होमगार्ड हरिकिशन को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों का हैलट अस्पताल में इलाज जारी है।

 

बिठूर की ओर फरार हुए आरोपी

 

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार सवार बैरियर तोड़ते हुए बिठूर की ओर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर दी गई।

 

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने बताया कि गंगा बैराज पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर कार और उसमें सवार युवकों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। गंगा बैराज और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

 

 

Leave a Reply