Tuesday, December 23

अलीगढ़ में पुलिस की किरकिरी, चौकी परिसर में ऑन ड्यूटी सोते मिले दरोगा, वीडियो वायरल

 

This slideshow requires JavaScript.

 

अलीगढ़।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है। लोधा थाना क्षेत्र की खेरेश्वर पुलिस चौकी में तैनात एक दरोगा का ड्यूटी के दौरान चारपाई पर सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पुलिस महकमे की जमकर किरकिरी हो रही है।

 

वायरल वीडियो में दरोगा शिव कुमार शर्मा खाकी वर्दी में चौकी परिसर के भीतर चारपाई पर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर रुमाल रखा हुआ है, जबकि जूते चारपाई के पास उतरे दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी स्थानीय व्यक्ति ने बनाया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से फैल गया।

 

जनता की सुरक्षा पर उठे सवाल

 

ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी का इस तरह सोना न केवल विभागीय अनुशासन पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिस चौकी पर तैनात अधिकारी ही सोते मिलें, तो अपराधियों के हौसले बुलंद होना स्वाभाविक है।

 

वरिष्ठ अधिकारियों की सख्ती के बीच लापरवाही

 

गौरतलब है कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नीरज जादौन स्वयं रात में गश्त कर पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और अपराध पर नियंत्रण के निर्देश देते रहते हैं। ऐसे में चौकी स्तर पर सामने आई यह लापरवाही पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा रही है।

 

कार्रवाई की प्रतीक्षा

 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग और आम नागरिकों के बीच इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अलीगढ़ पुलिस प्रशासन इस मामले का संज्ञान लेकर संबंधित दरोगा के खिलाफ क्या विभागीय कार्रवाई करता है।

 

यह घटना एक बार फिर इस सवाल को सामने लाती है कि क्या जमीनी स्तर पर पुलिसिंग को और अधिक सख्त व जवाबदेह बनाने की जरूरत है।

 

 

Leave a Reply