Tuesday, December 23

गूगल ने लॉन्च किया अब तक का सबसे तेज AI मॉडल ‘Gemini 3 Flash’

कम लागत, कम लेटेंसी और सुपरफास्ट रीजनिंग के साथ मल्टीमॉडल क्षमताएं

नई दिल्ली।
टेक्नोलॉजी की दुनिया में गूगल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपना अब तक का सबसे तेज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल Gemini 3 Flash लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल कम लागत और बेहद कम लेटेंसी के साथ हाई परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। खास बात यह है कि इसमें सुपरफास्ट रीजनिंग क्षमता के साथ टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और वीडियो जैसे मल्टीमॉडल इनपुट को तुरंत प्रोसेस करने की सुविधा दी गई है।

This slideshow requires JavaScript.

गूगल का कहना है कि Gemini 3 Flash को खासतौर पर रियल-टाइम एप्लिकेशंस, कोडिंग टास्क, एजेंट-आधारित वर्कफ्लो और जटिल विश्लेषण कार्यों के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। लेटेंसी यानी किसी अनुरोध और उसके जवाब के बीच लगने वाले समय को इस मॉडल में काफी हद तक कम किया गया है, जिससे यह पहले से कहीं ज्यादा तेज और प्रभावी बन गया है।

स्पीड है Gemini 3 Flash की सबसे बड़ी ताकत

Gemini 3 Flash की सबसे बड़ी खासियत इसकी तेज प्रोसेसिंग स्पीड है। फिलहाल इसे Gemini App और Google Search के AI Mode में डिफॉल्ट इंजन के रूप में रोलआउट किया जा रहा है। इससे यूजर्स को ज्यादा सटीक और तुरंत जवाब मिलने की उम्मीद है।

AI से बने फेक वीडियो की पहचान होगी आसान

फर्जी और AI-जनरेटेड वीडियो की बढ़ती समस्या को देखते हुए गूगल ने Gemini में एक नया और अहम फीचर जोड़ा है। अब यूजर्स यह पता लगा सकेंगे कि कोई वीडियो गूगल के AI टूल्स से बनाया या एडिट किया गया है या नहीं।
इसके लिए यूजर को बस Gemini ऐप में वीडियो अपलोड कर यह पूछना होगा कि क्या यह वीडियो AI से बना है। इसके बाद Gemini वीडियो में मौजूद ‘Synth ID’ डिजिटल मार्कर की जांच करता है। यह फीचर 100 MB तक और 90 सेकंड की अवधि वाले वीडियो पर काम करता है और सभी देशों व भाषाओं में उपलब्ध होगा।

Gemini Flash 3 बना डिफॉल्ट मॉडल

गूगल ने Gemini ऐप में Gemini Flash 3 को डिफॉल्ट मॉडल के रूप में सेट किया है। हालांकि, गणित और कोडिंग जैसे जटिल सवालों के लिए यूजर्स मॉडल पिकर से प्रो मॉडल का चयन कर सकेंगे। कंपनी का दावा है कि यह मॉडल मल्टीमॉडल कंटेंट को बेहतर ढंग से समझकर ज्यादा सटीक और उपयोगी जवाब देता है।

सिर्फ प्रॉम्प्ट से बनाएं ऐप का प्रोटोटाइप

Gemini 3 Flash यूजर्स के सवालों के इरादे को पहले से बेहतर समझने में सक्षम है। यह इमेज, टेबल और अन्य विजुअल एलिमेंट्स के साथ प्रभावशाली जवाब देता है। इतना ही नहीं, अब यूजर्स सिर्फ एक प्रॉम्प्ट देकर ऐप का प्रोटोटाइप भी तैयार कर सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर, कोई यूजर खेल की वीडियो अपलोड कर बेहतर प्रदर्शन के टिप्स मांग सकता है, स्केच बनाकर उसकी पहचान पूछ सकता है या ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर विश्लेषण और क्विज़ तैयार कर सकता है।

कुल मिलाकर, Gemini 3 Flash गूगल की AI तकनीक को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला मॉडल माना जा रहा है, जो आने वाले समय में डिजिटल दुनिया के काम करने के तरीके को तेजी से बदल सकता है।

 

Leave a Reply