
नई दिल्ली।
एपल के करोड़ों प्रशंसकों के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 18 साल 2026 में लॉन्च नहीं करेगी, बल्कि इसके लिए यूजर्स को 2027 तक इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि राहत की बात यह है कि iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max मॉडल्स तय समय पर यानी सितंबर 2026 में पेश किए जा सकते हैं।
लॉन्च रणनीति में बड़ा बदलाव
सूत्रों के अनुसार, इस बार एपल अपनी परंपरागत लॉन्च रणनीति में बदलाव करने जा रही है। अब तक कंपनी पूरी iPhone सीरीज एक साथ लॉन्च करती रही है, लेकिन iPhone 18 सीरीज दो चरणों में लॉन्च होने की संभावना है।
पहले चरण में सितंबर 2026 में प्रो मॉडल्स और संभवतः कंपनी का पहला फोल्डेबल iPhone पेश किया जा सकता है। वहीं, बेस मॉडल iPhone 18 को 2027 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
देरी की असली वजह क्या?
वीबो पर चर्चित टिप्सटर फिक्स्ड फोकस डिजिटल के मुताबिक, iPhone 18 के बेस मॉडल का ट्रायल प्रोडक्शन अभी शुरू नहीं हुआ है। इसकी शुरुआत 2026 की शुरुआत, यानी चीनी नववर्ष के बाद होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि चीन में चीनी नववर्ष की छुट्टियां आमतौर पर फरवरी के अंत तक चलती हैं। इसके बाद ही फैक्ट्रियां पूरी क्षमता से काम शुरू करती हैं और नए प्रोजेक्ट्स पर तेजी आती है। इसी वजह से iPhone 18 के उत्पादन में देरी बताई जा रही है।
प्रो मॉडल समय पर, लेकिन बड़े बदलाव कम
एक अन्य टिप्सटर का दावा है कि iPhone 18 Pro सीरीज के लिए प्रोडक्शन लाइनें पहले ही तैयार कर ली गई हैं, जिससे साफ है कि प्रो मॉडल्स का डिजाइन लगभग फाइनल हो चुका है। हालांकि रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि iPhone 18 Pro और Pro Max में हार्डवेयर लेवल पर बहुत बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। इसी कारण इन्हें तय शेड्यूल के अनुसार 2026 में लॉन्च किया जा सकता है।
2026 में कौन-कौन से iPhone आएंगे?
रिपोर्ट्स के अनुसार, 2026 में एपल
- iPhone 18 Pro
- iPhone 18 Pro Max
- संभवतः पहला फोल्डेबल iPhone
लॉन्च कर सकती है। वहीं iPhone 18, iPhone 18e और अगली पीढ़ी का iPhone Air 2027 में दस्तक दे सकते हैं।
फिलहाल, एपल की ओर से इस पूरी खबर पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन अगर ये रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं, तो iPhone 18 का इंतजार कर रहे यूजर्स को एक साल और धैर्य रखना पड़ेगा।