
कानपुर: यूपी की कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने एक भयावह और सनसनीखेज घटना का खुलासा किया है। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बंशीपुरवा गांव में रहने वाले 35 वर्षीय अविवाहित गोरेलाल का गांव की ही एक शादीशुदा महिला से चार साल से प्रेम संबंध था। महिला ने पुलिस को बताया कि गोरेलाल उसकी 13 साल की बेटी पर अवैध संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था और ऐसा न करने पर उसके इकलौते बेटे की हत्या की धमकी दे रहा था।
महिला की निशानदेही पर पुलिस ने खुलासा किया कि परेशान होकर उसने अपने भतीजे के साथ मिलकर गोरेलाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 31 अक्टूबर की रात शादी का बहाना बनाकर वह अपने मायके शिवराजपुर के शाहनिवाद गांव ले गई। वहां पहले गोरेलाल को शराब पिलाई गई और फिर भतीजे के साथ मिलकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी गई। शव को जंगल में फेंक दिया गया।
गोरेलाल की हत्या की आशंका उसके परिवार ने पहले ही जताई थी, लेकिन सबूत न मिलने के कारण पुलिस को दिशा नहीं मिल रही थी। 49 दिन तक गोरेलाल का मोबाइल भी बंद था। हाल ही में उसके मोबाइल में नया सिम लगाने पर पुलिस ने आईएमआई नंबर से लोकेशन ट्रैक कर गंगा कटरी के दुर्गापुर गांव में फोन बरामद किया। वहीं पुलिस अब आरोपी महिला और भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि गोरेलाल के कंकाल की फोरेंसिक जांच की जा रही है और आरोपी अब भी फरार हैं।