
अहमदाबाद। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पांचवें टी20 मैच के दौरान मैदान पर नजारा डरावना हो गया। भारतीय ओपनर संजू सैमसन के एक जोरदार शॉट ने ऑन-फील्ड अंपायर रोहन पंडित को सीधे दाहिने पैर पर लगकर घायल कर दिया।
मैच के दौरान सैमसन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों पर दबाव बनाया। जब डोनोवन फेरेरा ने चौथी गेंद फेंकी, तो सैमसन ने वह गेंद सीधा ग्राउंड की ओर मार दी। दुर्भाग्यवश, यह शॉट रोहन पंडित के पैर पर जा लगा, जिससे वे घुटनों के बल जमीन पर गिर गए और मैदान पर खलबली मच गई।
अंपायर को हुआ काफी दर्द
घटना के तुरंत बाद मेडिकल स्टाफ मैदान पर पहुंचे और अंपायर की जांच की। उन्हें दाहिने घुटने के पास काफी दर्द महसूस हुआ। हालांकि, कुछ देर बाद उनका इलाज कर उन्हें मैच जारी रखने की अनुमति दी गई। इस दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों में चिंता की लहर दौड़ गई।
सैमसन की आक्रामक बल्लेबाजी और तेज शॉट ने मैच में रोमांच तो बढ़ाया, लेकिन इस घटना ने मैदान पर खिलाड़ियों और अंपायर दोनों के लिए चुनौती पैदा कर दी। सौभाग्य रहा कि अंपायर को गंभीर चोट नहीं आई और वे जल्द ही अपने काम पर लौट आए।