Saturday, December 20

400 से ज्यादा रन वाले मुकाबले में टीम इंडिया ने मारी बाजी, हार्दिक-पंड्या और तिलक वर्मा के तूफान के बाद बुमराह का जादू, सीरीज भी भारत के नाम

अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम ने 5वें और आखिरी टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 30 रन से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 231 रन बनाए, जबकि जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 201 रन ही बना पाई।

This slideshow requires JavaScript.

हार्दिकपंड्या और तिलक वर्मा की तूफानी बैटिंग
टीम इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। हार्दिक ने 25 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उन्होंने 7वां टी20 अर्धशतक मात्र 16 गेंदों में पूरा किया, जो युवराज सिंह के बाद सबसे तेज पचासा है। तिलक वर्मा ने 42 गेंदों में 73 रन की पारी खेली। इन दोनों की 44 गेंदों में 105 रन की साझेदारी ने भारत को विशाल स्कोर तक पहुँचाया।

अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का योगदान
इससे पहले अभिषेक शर्मा ने 34 रन और संजू सैमसन ने 37 रन बनाए। संजू ने अपने आक्रामक शॉट्स से टीम को तेज शुरुआत दिलाई और टी20 विश्व कप के चयन के लिए अपने दावे को मजबूत किया।

बुमराह और चक्रवर्ती ने कराई वापसी
साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक ने 65 रन की पारी खेलकर जवाबी प्रयास शुरू किया, लेकिन भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की। बुमराह ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि चक्रवर्ती ने 4 विकेट अपने 4 ओवर में लिए। इसके अलावा हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह ने भी 1-1 विकेट लिए।

दर्शकों और मैदान पर रोमांच
मैच के दौरान कई रोमांचक क्षण आए। पंड्या के छक्के, संजू के आक्रामक शॉट और बुमराह-चक्रवर्ती की गेंदबाजी ने दर्शकों को रोमांचित किया। इस जीत के साथ भारत ने टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली और दौरे का शानदार अंत किया।

Leave a Reply