Friday, December 19

बांग्लादेश में भारत‑विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा, भारतीय मिशन पर हमला ढाका में उग्र प्रदर्शन, मीडिया हाउस और अवामी लीग दफ्तर फूंके गए

बांग्लादेश में भारत‑विरोधी बयानों और शेख हसीना सरकार के खिलाफ आंदोलनों के लिए चर्चित नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद देश में हिंसा भड़क उठी है। गुरुवार देर रात सिंगापुर में इलाज के दौरान हादी की मौत की पुष्टि होते ही ढाका समेत कई शहरों में हालात बेकाबू हो गए। उग्र भीड़ ने मीडिया संस्थानों, सत्तारूढ़ अवामी लीग के दफ्तरों और भारतीय राजनयिक परिसरों को निशाना बनाया।

This slideshow requires JavaScript.

इंकलाब मंच के संयोजक हादी पर 12 दिसंबर को ढाका में चुनाव प्रचार के दौरान गोलीबारी की गई थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में सिंगापुर भेजा गया था। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने उनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि की।

मीडिया पर हमला, अवामी लीग का कार्यालय जलाया

हादी की मौत की खबर फैलते ही हजारों प्रदर्शनकारी ढाका के शाहबाग इलाके में जमा हो गए। हालात तेजी से हिंसक हो गए। प्रदर्शनकारियों ने देश के सबसे बड़े अखबार प्रथम आलो के कार्यालय में आग लगा दी। इसके बाद प्रमुख अंग्रेजी दैनिक डेली स्टार के दफ्तर पर पथराव कर आगजनी की गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इन घटनाओं के दौरान कई कर्मचारी इमारतों के भीतर फंसे रहे।

राजशाही में उपद्रवियों ने बांग्लादेश की आजादी के प्रतीक और शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान के आवास को भी आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही कई स्थानों पर अवामी लीग के कार्यालयों को निशाना बनाया गया।

भारतीय उप उच्चायुक्त के घर पर पथराव

हिंसा का दायरा अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया। चटगांव में भारत के उप उच्चायुक्त के आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और भारत व अवामी लीग के खिलाफ नारेबाजी की। ‘भारतीय आक्रमण बंद करो’ और ‘लीग नेताओं को पकड़ो’ जैसे उग्र नारे लगाए गए, जिससे दोनों देशों के रिश्तों पर असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है।

यूनुस ने घोषित किया राष्ट्रीय शोक

अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने देश को संबोधित करते हुए हादी की हत्या को “जघन्य अपराध” बताया और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की।

यूनुस ने हादी को “आंदोलन का शहीद” बताते हुए कहा कि उनकी आवाज दबाने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने हादी की पत्नी और उनके इकलौते बच्चे की जिम्मेदारी लेने का भी ऐलान किया।

सुरक्षा हालात बेहद संवेदनशील

हिंसा के बाद ढाका और अन्य शहरों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। देर रात तक कई इलाकों में हालात तनावपूर्ण बने रहे। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और कानून अपने हाथ में न लेने की अपील की है।

Leave a Reply