Friday, December 19

चीन में बना महिला जैसा रोबोट, रिसेप्शनिस्ट के काम भी कर सकता है

नई दिल्ली: चीन की रोबोटिक्स कंपनी नोएटिक्स ने एक नया ह्यूमनॉइड रोबोट Hobbs W1 पेश किया है, जो दिखने में महिला जैसा है और रिसेप्शनिस्ट जैसे काम कर सकता है। यह रोबोट होटल, स्कूल, ऑफिस और दुकान जैसी जगहों पर मेहमानों का स्वागत कर सकता है, लोगों को गाइड कर सकता है और रोजमर्रा के कामों में मदद कर सकता है।

This slideshow requires JavaScript.

असली जैसी स्किन और इमोशन
Hobbs W1 का चेहरा असली इंसान जैसा दिखता है और इसके हाथों में छह डिग्री ऑफ फ्रीडम है। यह रोबोट इशारे कर सकता है, चीजें पकड़ सकता है और बिना किसी की मदद के काम कर सकता है। इसके चेहरे पर लगी बायोनिक स्किन और बड़ा स्क्रीन इसके इमोशन्स को दिखाता है।

खुद चलने और गाइड करने में सक्षम
Hobbs W1 पूरी तरह से ऑटोमेटिक है। यह कमरों का नक्शा बना सकता है, मुश्किल जगहों में घूम सकता है और लगातार रिपीट होने वाले काम करके इंसानों को बड़े कार्यों पर ध्यान देने का समय देता है।

कंपनी का दूसरा रोबोट ‘बूमी’
नोएटिक्स ने अक्टूबर में बच्चों के आकार का रोबोट बूमी लॉन्च किया था। यह हल्का (12 किलो) और किफायती है। कंपनी ने इसके कई पार्ट्स खुद बनाए हैं, जिससे कीमत कम हुई और गुणवत्ता बनी रही। कंपनी का लक्ष्य अब ह्यूमनॉइड रोबोट्स को हर घर तक पहुंचाना है।

Leave a Reply