Thursday, December 18

नए बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता जयपुर डिस्कॉम ने केबल टेस्टिंग फीस में की बड़ी कटौती, उपभोक्ताओं को 62% तक राहत

राजस्थान में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आमजन और उद्यमियों के लिए एक और राहत भरा फैसला सामने आया है। जयपुर विद्युत वितरण निगम (जयपुर डिस्कॉम) ने नए बिजली कनेक्शन लेने वालों को बड़ी सौगात देते हुए केबल टेस्टिंग शुल्क में 20 से 62 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। इस निर्णय से उद्योगों, मॉल्स, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और बहुमंजिला आवासीय परियोजनाओं को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा।

This slideshow requires JavaScript.

एचटी और एलटी कनेक्शन की फीस घटी

डिस्कॉम की ओर से जारी जानकारी के अनुसार—

  • हाई टेंशन (HT) कनेक्शन की अधिकतम केबल टेस्टिंग फीस को 81,381 रुपये से घटाकर 55,000 रुपये कर दिया गया है।
  • वहीं लो टेंशन (LT) कनेक्शन के लिए यह शुल्क 54,257 रुपये से घटकर मात्र 20,750 रुपये कर दिया गया है।

इस फैसले के बाद नए बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया अब पहले की तुलना में कहीं अधिक सस्ती और आसान हो गई है।

उद्योग और रियल एस्टेट सेक्टर को फायदा

जयपुर डिस्कॉम के इस निर्णय से खास तौर पर उद्योगपतियों, शॉपिंग मॉल्स, व्यावसायिक परिसरों और बड़े आवासीय प्रोजेक्ट्स को राहत मिलेगी। ऐसे प्रोजेक्ट्स में जहां उपभोक्ता अपनी स्वयं की केबल बिछाते हैं, वहां सुरक्षा मानकों के तहत डिस्कॉम की केंद्रीय प्रयोगशाला में केबल टेस्टिंग कराना अनिवार्य होता है। कम शुल्क होने से अब यह प्रक्रिया तेज और किफायती हो सकेगी।

सरकार के दो साल पूरे होने पर राहत भरे फैसले

गौरतलब है कि भजनलाल शर्मा सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्य सरकार प्रदेशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार अपनी उपलब्धियां जनता के सामने रख रही है और विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर रही है। जयपुर डिस्कॉम का यह फैसला भी उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।

नए बिजली कनेक्शन की राह आसान करने वाला यह निर्णय निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply