
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बुधवार रात एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। बभनी थाना क्षेत्र के कारीडांड गांव में ठंड से बचाव के लिए जल रही अंगीठी से निकली चिंगारी ने चारपाई पर बिछे बिस्तर को आग के हवाले कर दिया। इस दर्दनाक घटना में लकवाग्रस्त 70 वर्षीय महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई।
मृतका की पहचान राजकुंवर (70) पत्नी जद्दू गोंड के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, राजकुंवर को दो दिन पहले ही लकवा मार गया था, जिसके चलते वह चलने-फिरने में असमर्थ थीं। ठंड अधिक होने के कारण वह घर के अंदर चारपाई पर पुआल और बिस्तर बिछाकर सो रही थीं। उनकी चारपाई के पास ही अंगीठी जल रही थी।
सोते समय हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि देर रात किसी समय अंगीठी से निकली चिंगारी सीधे बिस्तर पर गिर गई। देखते ही देखते आग भड़क उठी और चारपाई पूरी तरह चपेट में आ गई। लकवे के कारण बुजुर्ग महिला उठकर खुद को बचा नहीं सकीं और आग में घिर गईं।
धुएं से खुली आंखें, लेकिन देर हो चुकी थी
घटना के समय घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे। जब धुएं की गंध फैलने लगी तो परिजनों की नींद खुली। कमरे में पहुंचते ही जलती हुई चारपाई देखकर वे सन्न रह गए। शोर मचाकर आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक राजकुंवर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस जांच में जुटी
गुरुवार सुबह सूचना मिलने पर बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के बेटे रामजीत की तहरीर पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, फिर भी सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
गांव में मातम
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजन बेसुध हैं और ग्रामीण ठंड के मौसम में अंगीठी के इस्तेमाल को लेकर सतर्क रहने की बात कह रहे हैं।