Thursday, December 18

संभल में यादव चौक का बोर्ड बना सवाल: ‘कांधे पर नाम हमारा, अहीर रेजिमेंट हक है हमारा’

संभल: जातिसूचक नामों पर यूपी में रोक के बावजूद संभल के अतरासी गांव में यादव समाज ने अपने ग्रामीण चौक पर एक बोर्ड लगाकर चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। बोर्ड पर लिखा है –

This slideshow requires JavaScript.

गांववासियों का कहना है कि अहीर रेजिमेंट पर उनका हक है और देश के लिए यादवों ने कई कुर्बानियां दी हैं। बोर्ड लगाकर समाज के युवाओं ने जागरूकता पैदा करने की कोशिश की है। ग्रामीण मानसिंह और छोटेलाल ने बताया कि सत्ता या विपक्ष के नेता किसान और समाज के हितों की पूरी तरह परवाह नहीं करते, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया।

बोर्ड लगाने वालों का कहना है कि यदि प्रशासन हटाने के निर्देश देगा, तो वह उसका पालन किया जाएगा।

याद दिला दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है।
2022 में संभल के गुन्‍नौर विधानसभा क्षेत्र में नेताओं ने एक चौराहे का नाम मुलायम सिंह यादव स्मृति चौक कर दिया था। उस समय प्रशासन ने बोर्ड हटवा दिया था। अब ताजा मामले में यह देखना होगा कि प्रशासन का रुख क्या रहेगा।

Leave a Reply