Thursday, December 18

नए साल से पहले महंगाई पर लग सकती है लगाम एलपीजी सिलेंडर के दाम घटने की उम्मीद, सरकार दे सकती है राहत

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत से पहले आम लोगों के लिए राहत भरी खबर आ सकती है। सरकार ने 1 जनवरी 2026 से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 2 से 3 रुपये प्रति यूनिट की कटौती का ऐलान कर दिया है। अब इसी कड़ी में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी कमी की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है, तो करोड़ों परिवारों को महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिलेगी।

This slideshow requires JavaScript.

कई महीनों से नहीं बदले घरेलू सिलेंडर के दाम

घरेलू इस्तेमाल में आने वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 9 मार्च 2024 के बाद से जस की तस बनी हुई है। हालांकि इस साल कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कई बार कटौती हुई है, लेकिन आम उपभोक्ताओं को अब तक इसका सीधा फायदा नहीं मिल पाया है।

फिलहाल बिना सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर

  • दिल्ली में 803 रुपये
  • कोलकाता में 879 रुपये
  • मुंबई में 852.50 रुपये
  • चेन्नई में 868.50 रुपये में मिल रहा है।

वहीं, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में 9 सिलेंडर तक 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है, जिससे उनके लिए दिल्ली में सिलेंडर की कीमत करीब 503 रुपये रह जाती है।

कमर्शियल सिलेंडर पहले ही हो चुके हैं सस्ते

दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 1580.50 रुपये, कोलकाता में 1684 रुपये, मुंबई में 1531.50 रुपये और चेन्नई में 1739.50 रुपये में उपलब्ध है। सरकार और तेल कंपनियां पहले ही इस वर्ग को राहत दे चुकी हैं, अब नजरें घरेलू उपभोक्ताओं पर टिकी हैं।

कच्चे तेल में बड़ी गिरावट बनी राहत की वजह

एलपीजी के दाम घटने की उम्मीद की सबसे बड़ी वजह कच्चे तेल की कीमतों में आई ऐतिहासिक गिरावट है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड करीब 60 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है, जो 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर है। इस साल क्रूड की कीमतों में लगभग 21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

विशेषज्ञों के मुताबिक सप्लाई बढ़ने और मांग स्थिर रहने से कच्चे तेल के दाम दबाव में हैं। इसका सीधा फायदा रिफाइनरियों को मिल रहा है, जिनका मार्जिन बेहतर हुआ है।

एलपीजी के दाम घटाने की बन रही जमीन

कच्चे तेल से पेट्रोल, डीजल और एलपीजी जैसे उत्पाद तैयार होते हैं। जब क्रूड सस्ता होता है, तो रिफाइनिंग लागत घटती है। ऐसे में सरकारी तेल कंपनियां इस बचत का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचा सकती हैं। माना जा रहा है कि तेल कंपनियां 1 जनवरी को होने वाली मासिक समीक्षा में घरेलू सिलेंडर की कीमतों पर फैसला ले सकती हैं।

नए साल पर मिल सकता है बड़ा तोहफा

अगर एलपीजी सिलेंडर के दाम घटते हैं, तो यह नए साल से पहले सरकार की ओर से आम जनता के लिए बड़ा तोहफा माना जाएगा। अब सभी की निगाहें 1 जनवरी पर टिकी हैं, जब यह साफ हो जाएगा कि रसोई गैस की महंगाई से लोगों को राहत मिलती है या इंतजार और लंबा खिंचता है।

Leave a Reply