Monday, January 12

अमल मलिक का तान्या मित्तल पर तीखा हमला, फैनडम को बताया ‘पेड पीआर’, बोले– जाहिल और गंवार

मुंबई। रिएलिटी शो बिग बॉस 19’ खत्म होने के बाद भी इससे जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शो के पूर्व प्रतियोगी अमल मलिक ने एक बार फिर तान्या मित्तल और उनके प्रशंसकों को लेकर तीखी टिप्पणी की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किए गए एक पोस्ट में अमल ने तान्या के फैनडम को जाहिल और गंवार बताते हुए उन पर पेड पीआर का आरोप भी लगाया है।

This slideshow requires JavaScript.

अमल मलिक ने कहा कि उन्होंने शो के दौरान हुई घटनाओं के लिए न केवल तान्या से, बल्कि अन्य सभी प्रतियोगियों से भी निजी तौर पर और सोशल मीडिया के जरिए माफी मांग ली थी। उन्होंने दावा किया कि शो से बाहर आने के बाद उनका पहला ट्वीट भी तान्या के समर्थन में था। इसके बावजूद उनके परिवार, मैनेजर और टीम को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है।

अमल ने अपने पोस्ट में लिखा कि जो लोग शो का हिस्सा तक नहीं थे, उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि तान्या के नाम पर पेड पीआर चलाया जा रहा है और इसी के जरिए खबरें प्रकाशित कराई जा रही हैं। अमल ने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा कि उनकी “बहन वाली टिप्पणी” के बाद यह विवाद खत्म हो जाना चाहिए था, लेकिन तान्या का फैनडम अब भी बेवजह हंगामा कर रहा है।

इतना ही नहीं, अमल ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके और तान्या के बीच दोस्ती या किसी भी तरह की निजी भावना जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि वे अपने प्रशंसकों को संयम बरतने की सलाह दे सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे किसी भी तरह की बदतमीजी या अपमान को सहन करेंगे।

अमल मलिक ने तान्या मित्तल पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपने आदर्श की तरह हार को स्वीकार करना सीखना चाहिए और विजेता की घोषणा के बाद भी विवाद खड़ा करने से बचना चाहिए।

इस बयान के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर अमल मलिक और तान्या मित्तल के समर्थकों के बीच बहस तेज हो गई है।

 

Leave a Reply