Thursday, December 18

क्या अहमदाबाद में भी दोहराएगा लखनऊ जैसा नज़ारा? भारत बनाम साउथ अफ्रीका निर्णायक मुकाबले पर टिकी निगाहें

लखनऊ में घने कोहरे और प्रदूषण के चलते चौथा टी20 मुकाबला रद्द होने के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों की सारी उम्मीदें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर टिकी हैं। 19 दिसंबर को खेला जाने वाला सीरीज का पांचवां और अंतिम टी20 मुकाबला अब किसी फाइनल से कम नहीं रह गया है। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है और उसके पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका है।

This slideshow requires JavaScript.

मौसम ने दी राहत, फैंस निश्चिंत
लखनऊ में मैच धुलने के बाद फैंस के मन में आशंका थी कि कहीं अहमदाबाद में भी मौसम खलल न डाल दे। हालांकि भारतीय मौसम विभाग की ताजा जानकारी ने सभी चिंताओं को दूर कर दिया है। अहमदाबाद में कोहरे की कोई संभावना नहीं है और आसमान पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जिससे पूरे 40 ओवर का खेल बिना किसी रुकावट के होने की प्रबल संभावना है।

सीरीज का समीकरण और दावेदारी
सीरीज की शुरुआत भारत ने कटक में 101 रनों की धमाकेदार जीत के साथ की थी। दूसरे मुकाबले में मुल्लांपुर में टीम इंडिया को 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 में भारत ने शानदार वापसी करते हुए 25 रनों से जीत दर्ज की। लखनऊ मैच रद्द होने के बाद सीरीज का स्कोर 2-1 हो गया है।
यदि भारत अहमदाबाद में जीत हासिल करता है, तो सीरीज 3-1 से उसके नाम हो जाएगी। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है। उनकी जीत सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा देगी।

रोमांचक मुकाबले की पूरी उम्मीद
शुभमन गिल का उपलब्ध न होना टीम इंडिया के लिए एक झटका जरूर है, लेकिन कप्तान और कोच की नजरें बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने पर भी होंगी। अहमदाबाद की पिच पर टॉस अहम भूमिका निभा सकता है।
कोहरे की चिंता खत्म होने के साथ अब पूरा फोकस मैदान पर होने वाले प्रदर्शन पर है। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि टीम इंडिया इस रोमांचक सीरीज का समापन जीत के साथ करेगी और अहमदाबाद में जश्न का माहौल देखने को मिलेगा।

Leave a Reply