
मुंबई: महाराष्ट्र में आगामी नगर निकाय चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने राज्य की 27 नगरपालिकाओं में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, वहीं एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के नेता और मंत्री संजय शिरसाट ने AIMIM के चुनाव चिन्ह ‘पतंग’ पर रोक लगाने की मांग उठाई है।
संजय शिरसाट का कहना है कि निकाय चुनाव और मकर संक्रांति का पर्व एक ही दिन पड़ रहा है। इस अवसर पर लोग पारंपरिक रूप से पतंग उड़ाते हैं। ऐसे में उन्होंने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि AIMIM के ‘पतंग’ चिन्ह को चुनावी प्रभाव से बचाने के लिए प्रतिबंधित किया जाए।
इस मांग को AIMIM नेता और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने हास्यास्पद करार दिया। जलील ने कहा, “मैं इस साल मकर संक्रांति पर पतंग जरूर उड़ाऊंगा। यह हिंदू त्योहार है, और मैं चाहूंगा कि शिरसाट भी इसे मनाएं। इसके लिए किसी भी तरह का प्रतिबंध हास्यास्पद है।” उन्होंने आगे मजाकिया अंदाज में कहा कि भाजपा और शिवसेना के नेताओं को तो घड़ी (NCP का चुनाव चिन्ह) तक मत पहननी चाहिए।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि AIMIM का चुनावी दांव महाराष्ट्र में मुस्लिम और अन्य पिछड़े वर्गों के मतों को साधने की कोशिश है, जबकि शिवसेना इसे अपने पारंपरिक वोटबैंक पर असर डालने वाला मान रही है।
निर्वाचन आयोग ने इस साल मुंबई बीएमसी सहित कुल 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। मतदान 15 जनवरी को होगा और नतीजे अगले दिन घोषित किए जाएंगे। इस विवाद ने महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में पहले ही हलचल बढ़ा दी है।