
देश के सबसे अमीर परिवार के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अर्जेंटीना फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी को गुजरात के जामनगर स्थित अपने आलीशान प्रोजेक्ट वनतारा में बुलाकर सबको चौंका दिया। यह मुलाकात सिर्फ भव्य स्वागत तक सीमित नहीं रही, बल्कि मेसी ने भी भारतीय संस्कृति में पूरी तरह खुद को ढाला और देसी अंदाज में नजर आए।
मेसी ने वनतारा पहुंचते ही आरती, तिलक और हवन में हिस्सा लिया, रुद्राक्ष और मोतियों की माला पहनी और शॉल ओढ़कर सम्मानित हुए। इस दौरान उन्होंने खुले दिल से “जय माता दी” कहा, जिसे देखकर सभी की आंखें खुली की खुली रह गईं। इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और फैंस उनकी सादगी और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान देखकर बेहद प्रभावित हैं।
अनंत अंबानी ने खुद सादगी भरे ब्लैक लुक में मेसी का स्वागत किया। वहीं उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट भी बिना किसी दिखावे के ब्लैक डेनिम और टॉप में ट्विनिंग करती नजर आईं।
लेकिन, अनंत की शान और रईसी भी कम नहीं रही। उन्होंने Richard Mille की 45 करोड़ रुपये की RM 056 सैफायर वॉच पहनी थी। इसके अलावा, मेसी को भी गिफ्ट में Richard Mille की RM 003 GMT Tourbillon एशिया एडिशन घड़ी दी गई, जिसकी कीमत लगभग 9.96 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
यह मुलाकात न सिर्फ भव्य थी, बल्कि भारतीय संस्कृति और देसी अंदाज में हुई अनूठी संगम की मिसाल भी बनी। अनंत और राधिका की सादगी और मेसी का भारतीय रंग में ढलना सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है।