Saturday, November 8

बलिया: BJP विधायक केतकी सिंह ने राहुल गांधी पर साधा तीखा हमला, कहा – “जो नदी में कूदकर मछली पकड़ने की कोशिश करता हो, उसे गंभीर नहीं लिया जा सकता”

बलिया: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बलिया की भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल के बयानों को गैर-गंभीर करार देते हुए कहा कि देश में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है।

🔹 केतकी सिंह का बयान

  • केतकी सिंह ने कहा, “जो व्यक्ति नदी में कूदकर मछली पकड़ने का प्रयास करता हो, उसके बारे में बात करना मुझे गंभीर नहीं लगता। मैं राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेती।”
  • यह बयान राहुल गांधी के उस वायरल वीडियो से जुड़ा है, जिसमें वे नदी में उतरकर मछली पकड़ने की कोशिश करते दिखाई दिए थे।

🔹 घुसपैठियों और वोटिंग पर पलटवार

  • केतकी सिंह ने राहुल गांधी के डुप्लीकेट वोटरों और घुसपैठियों के वोटिंग पर सवाल उठाने पर पलटवार किया।
  • उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेशी, पाकिस्तानी और अन्य देशों के घुसपैठिए भारत के संसाधनों पर कब्जा जमाए हुए हैं।
  • चुनाव आयोग ने ऐसे घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए एसआईआर (Systematic Voters’ Education & Electoral Participation) प्रक्रिया शुरू की थी।

🔹 राहुल गांधी के आंदोलन पर प्रतिक्रिया

  • केतकी सिंह ने दावा किया कि जैसे ही एसआईआर प्रक्रिया शुरू हुई, राहुल गांधी और कांग्रेस ने ‘घुसपैठिए बचाओ आंदोलन’ छेड़ दिया।
  • उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत का चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्था है और पूरे निष्पक्ष तरीके से काम कर रहा है।

🔹 सारांश

केतकी सिंह का यह बयान बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा के बीच बढ़ते राजनीतिक संघर्ष का हिस्सा है। विधायक ने स्पष्ट किया कि देश के सतत विकास और सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए, न कि व्यक्तिगत वीडियो या हल्की-फुल्की गतिविधियों पर।

Leave a Reply