
नई दिल्ली: साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF और सलार के को-डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके मात्र 4 साल के बेटे सोनारश नादगौड़ा की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई।
पवन कल्याण ने जताया शोक
आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण ने सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा,
“डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा के बेटे का दुखद निधन दिल कचोटने वाला है। कीर्तन और उनकी पत्नी श्रीमती समृद्धि पटेल के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह इस कपल को बेटे के निधन के दुख से उबरने की शक्ति दें।”
पवन कल्याण ने पुष्टि की कि चार-साढ़े चार साल के सोनारश की लिफ्ट में फंसने के बाद मौत हुई।
कीर्तन नादगौड़ा कौन हैं?
कीर्तन नादगौड़ा एक भारतीय फिल्ममेकर और सहायक निर्देशक हैं। उन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा में प्रशांत नील के साथ काम किया है और KGF के दोनों पार्ट्स में सहायक निर्देशक के रूप में योगदान दिया। इसी साल उन्होंने प्रशांत नील की हॉरर फिल्म के डायरेक्शन में डेब्यू का ऐलान भी किया था।