
लखनऊ। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला चौथा टी20 मुकाबला घने फॉग की भेंट चढ़ गया। हालात इतने खराब रहे कि मैच का टॉस तक नहीं हो सका और अंततः अंपायरों ने मुकाबला रद्द करने का फैसला लिया। क्रिकेट प्रेमियों को पूरे मैच का इंतजार रहा, लेकिन निराशा हाथ लगी और दर्शक मायूस होकर स्टेडियम से लौट गए।
शाम 6:30 बजे निर्धारित टॉस समय पर फॉग के कारण दृश्यता बेहद कम थी। इसके बाद अंपायरों ने 6:50 बजे पहला निरीक्षण किया। हालात में सुधार न होने पर 7:30 बजे, फिर 8 बजे, 8:30 बजे और 9 बजे तक लगातार निरीक्षण होते रहे। आखिरी उम्मीद 9:25 बजे के निरीक्षण से थी, लेकिन फॉग और नमी के कारण मैदान खेलने लायक नहीं हो सका। इसके बाद मुकाबले को आधिकारिक तौर पर रद्द घोषित कर दिया गया।
इस रद्द मुकाबले के बावजूद भारतीय टीम के लिए राहत की खबर यह रही कि वह सीरीज में 2-1 से आगे है। चौथा टी20 रद्द होने के बाद अब यह तय हो गया है कि टीम इंडिया सीरीज नहीं हारेगी। अगर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टी20 में साउथ अफ्रीका जीत भी जाता है, तो सीरीज 2-2 से बराबर रहेगी।
फॉग के कारण बार-बार मैचों में बाधा बनने से इकाना स्टेडियम की परिस्थितियों पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। क्रिकेट प्रेमी उम्मीद कर रहे हैं कि सीरीज का अंतिम मुकाबला बिना किसी बाधा के खेला जाए और मैदान पर क्रिकेट का असली रोमांच देखने को मिले।