
पटना/सुनील पाण्डेय: नई दिल्ली और पटना के बीच चलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393/12394) में यात्रियों की दुर्दशा अब संसद तक पहुंच गई है। भाजपा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने राज्यसभा के शून्यकाल में इस गंभीर समस्या पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया और तुरंत जनरल डिब्बों की संख्या बढ़ाने तथा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
बिहार की ‘लाइफलाइन’ पर संकट
सांसद धर्मशीला गुप्ता ने बताया कि यह ट्रेन केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि बिहार के लाखों छात्रों, श्रमिकों और व्यापारियों के लिए जीवन रेखा है। लेकिन अनारक्षित डिब्बों की स्थिति बेहद दयनीय और असुरक्षित है। यात्रियों की संख्या उपलब्ध सीटों से कई गुना अधिक होने के कारण स्टेशन और ट्रेन दोनों जगह भीड़ और अव्यवस्था बनी रहती है। वृद्ध, महिलाएं, बच्चे और दिव्यांग यात्री खास तौर पर कठिनाई का सामना कर रहे हैं।
जनरल डिब्बों की कमी और सुरक्षा की चुनौती
धर्मशीला गुप्ता ने कहा, “जनरल डिब्बों में सीटों की संख्या कम होने के कारण यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है। ट्रेन में चढ़ना-उतरना बेहद मुश्किल और खतरनाक हो गया है।” उन्होंने रेल मंत्रालय से आग्रह किया कि अतिरिक्त अनारक्षित डिब्बे जोड़कर यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित की जाए।
भीड़ नियंत्रण और विशेष ट्रेन संचालन की मांग
सिर्फ डिब्बे बढ़ाना ही पर्याप्त नहीं है। सांसद ने स्टेशनों और ट्रेन में प्रभावी भीड़ नियंत्रण (Crowd Management) के उपाय करने की भी सख्त आवश्यकता जताई। इसके अलावा, उन्होंने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन का सुझाव भी दिया।
रेल यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
धर्मशीला गुप्ता ने जोर देकर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।