Saturday, November 8

गोरखधाम एक्सप्रेस का इंजन फेल, हाथरस जंक्शन पर 3 घंटे तक खड़ी रही ट्रेन, कानपुर-दिल्ली ट्रैक रहा प्रभावित

हाथरस (सूरज मौर्या): कानपुर-दिल्ली रेलवे मार्ग पर शनिवार देर रात गोरखपुर से बठिंडा जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस (12555) का इंजन फेल हो गया। इसके कारण ट्रेन करीब 3 घंटे तक हाथरस जंक्शन स्टेशन पर खड़ी रही, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई और कई अन्य ट्रेनों का मार्ग प्रभावित हुआ।

🚂 ट्रेन की समस्या और समाधान

गोरखधाम एक्सप्रेस जब हाथरस जंक्शन से गुजर रही थी, तो रात 2:30 बजे अचानक इंजन फेल हो गया। ट्रेन चालक ने तुरंत कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन को सुबह 5:30 बजे दूसरा इंजन लगाकर अलीगढ़ की तरफ रवाना किया गया।

⚠️ अन्य ट्रेनों पर प्रभाव

इंजन फेल होने की वजह से अप ट्रैक पर आने वाली करीब 10 ट्रेनों को लूप लाइन से धीमी गति में अलीगढ़ की ओर रवाना किया गया। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि गोरखधाम एक्सप्रेस का इंजन तकनीकी खराबी के कारण फेल हुआ था और अब इसे दूसरे इंजन से गंतव्य की ओर भेज दिया गया है।

👥 यात्रियों को हुई असुविधा

ट्रेन तीन घंटे तक हाथरस जंक्शन पर खड़ी रही, जिससे यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी खराबी को जल्द ही दूर कर लिया गया है और अब यात्री सुरक्षित रूप से अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं।

Leave a Reply