Wednesday, December 17

हाथ जोड़कर, विनम्रता से… पीएम मोदी के भाषण पर इथियोपिया की संसद गूँज उठी तालियों से

नई दिल्ली: इथियोपिया की संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान सांसदों ने लंबे समय तक तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। पीएम मोदी को यहां ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित भी किया गया, जिसे उन्होंने भारत के लोगों की ओर से हाथ जोड़कर और विनम्रता से स्वीकार किया।

This slideshow requires JavaScript.

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भारत और इथियोपिया के सदियों पुराने संबंधों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लगभग 2000 साल पहले हमारे पूर्वज समुद्र पार व्यापारी मसालों और सोने के साथ यात्रा करते थे। लेकिन वे केवल सामान का ही व्यापार नहीं करते थे, बल्कि विचारों और जीवन शैली का भी आदान-प्रदान करते थे। अदीस और धोलेरा जैसे बंदरगाह केवल व्यापार केंद्र नहीं, बल्कि सभ्यताओं के बीच पुल का काम करते थे।

पीएम मोदी ने 941 ईस्वी में भारतीय सैनिकों द्वारा इथियोपिया की आजादी के लिए किए गए योगदान का भी स्मरण किया और कहा कि यह हमारे ऐतिहासिक रिश्तों की गहरी जड़ें हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ और इथियोपिया का राष्ट्रगान दोनों हमारी मातृभूमि के प्रति गर्व और सम्मान की भावना जगाते हैं। उन्होंने इथियोपिया के किसानों, उद्यमियों, महिलाओं और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर एक उज्जवल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।

पीएम मोदी का यह भाषण न केवल ऐतिहासिक और कूटनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि वहां मौजूद सभी सांसदों और जनता के लिए प्रेरणादायक भी साबित हुआ।

Leave a Reply